Alia Bhatt Kaleera Falls On Karisma Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुई है. पल-पल शादी की इनसाइड तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जो कि खूब वायरल हो रही हैं. अब इसी कड़ी में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने चचेरे भाई रणबीर कपूर की शादी की कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीरों के सामने आते ही करिश्मा कपूर की शादी के चर्चे भी शुरू हो गए हैं.
करिश्मा कपूर पर गिरा कलीरा
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का एक्साइटमेंट सभी के लिए देखने लायक था जब दुल्हनिया आलिया का कलीरा उनके ऊपर गिरा. करिश्मा ने इसी रस्म के दौरान की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों में करिश्मा कपूर के एक्सप्रेशन बेहद पसंद किए जा रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में करिश्मा ने कलीरा पकड़ा हुआ है.
करिश्मा कपूर ने शेयर की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम VS रियलिटी. कलीरा मुझ पर गिर गया दोस्तों!’ पहली तस्वीर में, करिश्मा कैमरे को अपने ऊपर गिरे कलीरा को दिखाती हैं. वह खूबसूरत पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं. अगली तस्वीर वह है जहां सारी मस्ती है. इसमें कलीरा को पकड़ने के बाद करिश्मा को मुस्कराते हुए दिखाया गया है. उसके आसपास के अन्य लोग भी उत्साहित हैं. इनमें रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, फिल्म निर्माता करण जौहर और आलिया के दोस्त शामिल हैं.
कलीरा गिरने की ये है मान्यता
पंजाबी शादी के रीति-रिवाजों में दूल्हन चूड़े के साथ कलीरे पहनती हैं और वह फिर अपनी बहनों और दोस्तों के सिर पर अपनी कलाई हिलाती है और अगर कलीरा उन पर गिर जाता है, तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि जिसके ऊपर कलीरा गिरता है उसी की शादी होती है. ऐसे में अब इस मान्यता के अनुसार जल्द ही एक बार फिर से कपूर खानदार में शहनाईयां बज सकती हैं और करिश्मा दुल्हनिया बन सकती हैं.
रणबीर आलिया का लुक
आलिया ने अपनी शादी पर ऑफ व्हाइट रंग का खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ था. वहीं, उनके पति रणबीर ने उनके आउटफिट से मैच करती हुई शेरवानी पहनी हुई थी. बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू हुई थीं. पहले उनके घर वास्तु में गणेश पूजन करवाई गई थी. इसके बाद दोनों ने करीबियों के बीच मेहंदी और हल्दी की रस्में निभाई थीं. इसके बाद उनकी शादी भी बेहद क्लोज रिश्तेदारों के बीच हुई.
शादी की सबसे पहली तस्वीरें
शादी की सभी रस्मों के बाद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए सबसे पहली तस्वीरें फैंस के साथ शेयक कीं. इसके बाद ये कपल वेन्यू के बाहर मौदूज मीडिया से मिलने के लिए भी पहुंचा और इस दौरान रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया पर खूब प्यार लुटाते और उन्हें बाहों में उठाए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Lehenga: 3 हजार घंटो में तैयार हुआ था आलिया का लहंगा, असली सोने और चांदी की है नक्काशी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें