यदि आप भी लेते है गलत निर्णय तो जानें ज्योतिषी कारण और उपाय
– फोटो : google
यदि आप भी लेते है गलत निर्णय तो जानें ज्योतिषी कारण और उपाय
जिंदगी में अच्छा और बुरा समय लगा रहता है। ऐसे मे आपको सही निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार लिए गये सभी निर्णय गलत साबित होते है। आज हम आपको इसका ज्योतिषी कारण बतायेंगे की ऐसे किस ग्रह के कारण होता है। साथ ही बतायेंगे वो उपाय जिन्हें करके आप स्थिति बेहतर कर सकते है।
जीवन मे सफलता के लिए सही समय पर सही निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। क्योंकि एक गलत फैसला जीवन को असफलता की ओर ले जाता है। लेकिन कई बार हमारी कुण्डली में ऐसे ग्रह योग बन रहे होते है जिसके कारण हम सही फैलसे नही ले पाते है। आइये जानते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौन सी वह परिस्थितियों में जातक सही फैसले नही ले पाता है।
होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 2022
जिन लोगो का मुख्य ग्रह कमजोर होता है वह लोग गलत निर्णय लेते है। या फिर जिन लोगो का चंद्रमा खराब होता है ऐसे लोग भी अपने जीवन में सही निर्णय नही ले पाते है। ऐसे लोगो की निर्णय लेने की क्षमता में भी आत्मबल की काफी कमी देखी जाती है।
जिन लोगो का चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें सामने वाले कि सलाह झूठी अथवा गलत लगती है जिसके चलते वह उनकी बात पर भरोसा नही करते है और गलत निर्णय ले लेते है।
चंद्रमा ग्रह का खराब होना जातक को फैसले लेने में बहुत दिक्कते देता है। इस स्थिति में जातक फैसले लेने में काफी तनाव महसूस करता है। यहां तक की जातक को अपने जीवनसाथी की सलाह पर भी भरोसा नही होता है।
साथ ही ऐसे में व्यक्ति अपने निर्णय बार बार बदलता रहता है। वह एक निर्णय तय नही कर पाता है जो कि उसका अंतिम फैसला हो और इस तनाव और घबराहट के चलते उसे हर थोड़े समय पर निर्णय बदलने का विचार आता है और अंततः वह एक गलत निर्णय ही लेता है जो जीवन मे काफी परेशानियां ले आता है।
यह तो बात हुई ग्रहों के कारण की अब बात करते है कि आप हाथ देख कर कैसे मालूम लगा सकते है किसी के फैसले लेने की क्षमता को, तो जिन लोगो की उंगलियां हथेली की अपेक्षा बड़ी होती है ऐसे लोग बहुत गलत निर्णय लेते है। साथ ही किसी व्यक्ति का अंगूठा छोटा हो या आगे की और झुका हुआ हो तो ऐसे लोग भी गलत निर्णय लेते है।
अब जानते है उन उपायों के बारे मे जिनसे व्यक्ति अपने निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत कर सकता है और सही निर्णय लेने में मददगार साबित हो सकते है।
होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022
ऐसे में जो लोग गलत निर्णय लेते है उन्हें उन लोगो की सलाह लेनी चाहिये जिनका चंद्रमा या बृहस्पति ग्रह मजबूत हो। ध्यान एक महत्वपूर्ण साधना है इससे निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। आप ध्यान लगाये और जब भी आप दुविधा महसूस कर रहे तो उत्तर पूर्व दिशा के मध्य की और मुँह करके ॐ का जप करें।
सबसे बढ़िया उपाय है जब आप कोई बड़ा निर्णय ले रहें हो तो ईश्वर को आराध्य मान कर निर्णय ले या फिर अपने गुरु की शरण मे जाये और उनकी सलाह से निर्णय लें।
ध्यान रखे जब भी आप निर्णय ले तो मन को शांत रखे, क्रोध और धैर्यहीनता में निर्णय ना ले। साथ ही मेष, मिथुन, कन्या या मीन लग्न में निर्णय ना ले। वही आपको कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो वृषभ, सिंह और वृश्चिक लग्न में ले।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।