Wednesday, March 23, 2022
Homeभविष्यJyotish Shastra: अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य और चंद्र ग्रह का योग 

Jyotish Shastra: अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य और चंद्र ग्रह का योग 


अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य और चंद्र ग्रह का योग 
– फोटो : google

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्य और चंद्र ग्रह का योग 

सेहत से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का हल ज्योतिष शास्त्र में मौजूद है, कई बार अनेकों उपचार कर लेने के बावजूद भी जब सेहत पर कोई लाभ दिखाई नहीं पड़ता है तो उस समय ज्योतिष इस समस्या से बचने का महत्वपुर्ण विकल्प बन जाता है. जहां अज हर ओर महामारी का प्रभाव सभी को डरा रहा है वहीं यदि ज्योतिष के अनुसार कुछ बातों को समझा जाए तो रोग से बचने और उससे लड़ने की क्षमता का विकास हम अपने भीतर कर पाने में जरुर सक्षम होते हैं. आज के जीवन में लोगों के लिए बीमारियों से प्रभावित होना बहुत आम है, लेकिन इन बीमारियों का जल्द इलाज खोजने में सक्षम होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. भारत में रोगों के उपचार के लिए ज्योतिषीय दृष्टिकोण कई वर्षों से प्रचलित है और जो निस्संदेह लाभदायक भी रहा है. ग्रह आपके भविष्य को आकार देने में एक अभिन्न भूमिका निभाते हैं, प्रत्येक ग्रह का आपके जीवन पर कोई न कोई असर अवश्य पड़ता है. आईये जानते हैं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के कुछ ज्योतिषीय समाधान :-

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022

सूर्य का प्रभाव 

सूर्य को शरीर और जगत की आत्मा का स्वरुप माना गया है. यह प्रत्येक के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, सूर्य पृथ्वी पर ऊर्जा का स्रोत है और यह ब्रह्मांड की आत्मा भी है. कुंडली में सूर्य की अनुकूल स्थिति हमारी देह पर गहरा असर डालती है क्योंकि आत्मिक चेतना का मजबूत होना ही सभी समस्याओं से मुक्ति का आधार भी बन जाता है. सेहत के लिए सूर्य अनुकूल परिणाम देता है. कहा जाता है कि सूर्य का आपके मस्तिष्क पर सोच पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यदि आपके पास कमजोर सूरज है, तो संभवतः आपको अपनी आंखों, दिल और सिर की समस्या भी परेशान कर सकती है आपके आत्मबल में भी इसके कारण कमी आ सकती है. 

कुंडली में सूर्य की स्थिति को उन्नत बनाने के लिए कई तरह के कार्यों को किया जा सकता है. सूर्य के शुभ फलों की प्राप्ति हेतु नियमित रुप से सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करना बहुत अच्छा माना जाता है. सूर्य व गायत्री यही हमारी प्राण ऊर्जा को व्यस्थित करने में सक्षम बनते हैं और हमें सृष्टि के समक्ष मजबूती प्रदान करते हैं. सूर्य के शुभ फल को पाने के लिए माणिक्य धारण करना भी उत्तम माना जाता है.  कमजोर सूर्य के लिए माणिक्य रत्न उत्तममाना जाता है.

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा – 17 मार्च 

कुंडली में कमजोर चंद्रमा का प्रभाव

जब किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो जाता है या उस पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती है, तो उसकी मानसिक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है व्यक्ति की संपूर्ण मानसिकता का आधार चंद्रमा होता है यदि चंद्रमा ही कमजोर हो जाए तो मानसिक दुर्बलता बनी रहती है. वृश्चिक राशि में स्थित होने पर चंद्रमा शक्तिहीन हो जाता है साथ ही कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव और अशुभ ग्रहों के प्रभाव से भी यह कमजोर हो सकता है. कुंडली में अशुभ राहु और केतु का प्रबल प्रभाव चंद्रमा को बुरी तरह से कमजोर कर सकता है और जातक को मानसिक रोग, अनिद्रा और बेचैनी से पीड़ित कर सकता है. इससे जातक को नींद न आने की समस्या हो सकती है. कई बार ऐसी स्थिति से जातकों को चंद्रमा के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

कमजोर चंद्रमा से होने वाली कुछ बीमारियां हृदय और फेफड़े के रोग, आंख के विकार, अनिद्रा, अस्थमा, दस्त, एनीमिया, रक्तस्राव, पानी से संबंधित या कमी के रोग, गुर्दे से संबंधित रोग, मधुमेह, ड्रॉप्सी, एपेंडिसाइटिस, कफ रोग, नाक के रोग, पीलिया, मानसिक रोग इन सभी पर चंद्रमा का असर स्पष्ट रुप से देखने को मिलता है. 

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 





Source link

Previous articleक्‍या Dogecoin और Shiba Inu के दिन गए? टॉप-10 से बाहर हुईं ये Cryptocurrency
Next article1000 Mystery Buttons Challenge by Multi DO
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

AOT Episode 85 In Hindi 🔥 Season 4 Part 2 Episode 10

Granny Ki Magic Ring : जादुई अंगूठी SHORT FILM | HORROR GAME GRANNY 3 – SLENDRINA | MOHAK MEET

#shorts amazing facts in hindi #viral #a2motivation #mystery

Top 6 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi|South Murder Mystery Thriller Movies|Asuran