Monday, April 18, 2022
Homeभविष्यJyotish Remedies: सबकी मदद करने की आदत, डाल सकती है मुसीबत में,...

Jyotish Remedies: सबकी मदद करने की आदत, डाल सकती है मुसीबत में, जाने कैसे


सबकी मदद करने की आदत, डाल सकती है मुसीबत में, जाने कैसे
– फोटो : google

सबकी मदद करने की आदत, डाल सकती है मुसीबत में, जाने कैसे

जरूरत पड़ने पर अपने दोस्त पड़ोसी या सहकर्मी से चीजें मांग लेना बहुत ही आम बात है। हमें एक दूसरे की मदद भी करनी चाहिए यह भी बिल्कुल उचित बात है क्योंकि जरूरत पड़ने पर अपने ही अपनों के काम आते हैं। लेकिन आज आप एक बात जान लीजिए की जरूरत पड़ने पर हर चीज़  मांग लेना और किसी के भी मांगने पर बिना सोचे समझे हर चीज़ उधार दे देने की यह आदत बिल्कुल ठीक नहीं है। कुछ चीज़े ऐसी होती हैं जिन्हें उधार लेने या देने से आप अपने जीवन में परेशानियों और बुरे वक्त को न्योता दे देते हैं। आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें न उधार लेना चाहिए और न देना चाहिए।

 इस सूची में सबसे पहली वस्तु कलम आती है। यह एक ऐसी वस्तु है जिसे  स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने सहपाठियों से और बड़े जरूरत पड़ने पर कलम किसी से भी उधार ले लेते हैं। यह एक ऐसी वस्तु है जिसे मांगने में ना कोई हिचकिचाता है और हर कोई बिना झिझक के दे भी देता है। परन्तु कलम ना किसी से उधार लेनी चाहिए और ना ही कलम किसी को उधार देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से दोनों ही व्यक्तियों के जीवन में आने वाली तरक्की रुक जाती है। कलम एक बहुत ही अहम वस्तु है, वेदों में भी इसका काफी महत्व बताया गया है।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अगली वस्तु अंगूठी है, अंगूठी श्रृंगार की एक वह वस्तु है जिसे महिला और पुरुष दोनों ही धारण करते हैं। कुछ लोग सोने, चांदी की अंगूठी पहनते हैं, कुछ लोग शौक के लिए अंगूठी पहनते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने ग्रहों को ठीक करने के लिए ज्योतिष के अनुसार रतन जड़वाकर अंगूठी पहनते हैं। यह एक ऐसी वस्तु है जिसे ना ही किसी से मांगना चाहिए और ना ही किसी को उधार देनी चाहिए। मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति अंगूठी उधार देता है या लेता है तो उसे आने वाले जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पडता है।

कंघा/कंघी एक ऐसी वस्तु है जिसे लड़कियां बहुत ज्यादा एक दूसरे के साथ साझा करती है। जब हम किसी के घर जाते हैं तो सामान्य तौर पर अपने कपड़े लेकर जाते हैं। परंतु कंघा ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में हम किसी और व्यक्ति से इस्तेमाल के लिए कंघा ले लेते हैं। यदि आप में भी यह आदत है तो इस आदत को तुरंत छोड़ दो क्योंकि किसी दूसरे व्यक्ति को कंघा देना या किसी दूसरे व्यक्ति का कंघा इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। विज्ञान हो या ज्योतिषशास्त्र दोनों में ही यह आदत अच्छी नहीं मानी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि दूसरे व्यक्ति के कंघे का इस्तेमाल करने से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। वहीं ज्योतिषशास्त्र में बताया है कि कंघे की लेन देन करने से भाग्य पर विपरीत  प्रभाव पड़ता है।

समय बताने वाली इस वस्तु का लेन देन करने से कब आपका अच्छा समय बुरे समय में तबदील हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा। हम बात कर रहे है घड़ी की, घड़ी एक ऐसी वस्तु जो समय बताती हैं। कई बार देखा गया है कि लोग घड़ी को एक दूसरे को उधार बड़ी ही आसानी से दे देते हैं। क्योंकि उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि घड़ी के साथ व्यक्ति का अच्छा और बुरा समय दोनों जुड़े होते हैं इसलिए जो व्यक्ति घड़ी उधार मांगता है वह जिस व्यक्ति की घड़ी लेता है उसके साथ साथ उसका बुरा समय को भी अपने जीवन में आमंत्रण दे देता है। इसलिए कहते हैं कि घड़ी के लेनदेन से हमेशा बचना चाहिए।

आज ही करें बात देश के जानें – माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

यह एक ऐसी वस्तु है जिसका लेनदेन बहुत ही आम है। दोस्तों और घर परिवार व रिश्तेदारों के बीच इस वस्तु का लेन देन सामान्यतः चलता ही रहता है। दोस्तों में जब एक दोस्त को किसी की ड्रेस अच्छी लगती है तो वह उससे उसकी ड्रेस उधार ले लेता है और यह सामान्य बात है इसके बारे में कोई सोचता भी नहीं है और बेझिझक दे भी देते हैं। ऐसे ही घर परिवार में जब किसी के कपड़े छोटे हो जाते हैं तो वह अपने छोटे भाई बहनों को या रिश्तेदारों को दे देता है। यह न सिर्फ सेहत के लिहाज से बुरा है बल्कि शास्त्र में भी इसे एक बुरी आदत बताया गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी के कपड़े उधार नहीं लेना चाहिए और ना ही कभी भी किसी को अपने कपड़े उधार देने चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि जब भी आप किसी के कपड़े पहनते है चाहे वह लंबी समय अवधि के लिए हो या छोटी समयावधि के लिए तो आप अपने जीवन में कई प्रकार की परेशानियों को न्योता दे देते हैं। 

यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने जीवन में बेवजह की परेशानियों का सामना न करना पड़े तो आप किसी से भी इन सभी वस्तुओं का लेन देन न करें।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular