जानें किस ग्रह के कारण झड़ते है बाल, क्या हैं इसके उपाय।
– फोटो : Google
जानें किस ग्रह के कारण झड़ते है बाल, क्या हैं इसके उपाय।
आपके भी बहुत बाल झड़ते हैं। और अगर आप भी कर चुके हैं सब दवाई और उपचार फिर भी नही हो रहा है कोई असर, जाने कारण और उपाय।
महिला हो या पुरुष बाल सभी के झड़ते है। लेकिन कई बार बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते है। जिसपर कोई दवाई और इलाज भी कारगर साबित नही हो पाता है। ऐसे में व्यक्ति को समझ नही आता है कि वह क्या करे। दरसल बालों के झड़ने की समस्या कुंडली में बैठे ग्रहों की वजह से होती है। आज हम आपको बतायेंगे की किस ग्रह के कारण बाल झड़ते है और आखिर वह कौनसे उपाय हैं, जिन्हें करने से होगी यह दिक्कत दूर। तो इस लेख को आप पूरा और ध्यान से पढ़ें।
राहु ग्रह का सीधा संबंध बालो से होता है। यदि आपकी कुंडली में राहु कमजोर है या फिर राहु की दशा खराब है तो ऐसे में आपको बालो के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या तब तक रहती है, जब तक कि आपकी कुंडली में राहु की दशा ठीक नही हो जाती।
वही यदि जातक की कुंडली में राहु, धनु या वृश्चिक स्थान पर विराजमान होता है। ऐसे में भी व्यक्ति को इन्ही दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022
ज्योतिष शास्त्र में बाल झड़ने के और भी कई कारण बताये गये है। अब जानते है बाकी कारणों के बारे में जिनसे बाल झड़ने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
-कुंडली में जब राहु सूर्य के साथ मौजूद होता है तब जातक को बालों और आंखों से जुड़ी समस्या आणि शुरू होती है।
-यदि सूर्य नीच राशि में मौजूद होता है तब भी जातक को बालों से जुड़ी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
-जब सूर्य जातक की कुंडली में छठे या आठवें भाव मे होता है, तब जातक के बाल झड़ने शुरू हो जाते है।
-वही सूर्य ग्रह, राहु और केतु के साथ होने से भी पीड़ित हो सकते हैं,जिससे जातक को गंजेपन का सामना करना पड़ता है।
-वही यदि सूर्य पर राहु की दृष्टि होती है तो बाल झड़ने की समस्या काफी बढ़ जाती है।
-सूर्य के अधिक पीड़ित होने पर बाल झड़ने की समस्या काफी गंभीर हो सकती है।
-कहते है शनि ग्रह भी बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न करता है। जब कुंडली में शनि नीच राशि में हो या छठे, आठवे भाव में मौजूद होता है। तब जातक के बाल झड़ने लगते है।
-ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को त्वचा का कारक माना गया है।
-बुध ग्रह के नीच राशि में या फिर छठे या आठवें भाव में होने पर जातक को बालों के झड़ने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल – 18 मार्च 2022
अब जानते है उन उपायों के बारे में जिन्हें करने से बाल झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है:-
-प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य देव को जल अर्पित करें।
-जातक या पीड़ित अपनी अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला धारण कर सकते हैं। इससे सूर्य शुभ होगा। बालों के झड़ने की समस्या के लिए सूर्य ग्रह बहुत जिम्मेदार होता है इसलिए इसका शुभ होना जरूरी है।
-वही बात करें यदि राहु ग्रह से जुड़े उपायों की, तो रोज़ाना पक्षियों को दाना डालें। इससे राहु की स्थिति सुधरेगी और बल झड़ने कम होंगे।
-शनि के लिए आपको हर शनिवार को साबूत और उड़द का दान करना है। साथ ही शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दिया जलाएं। इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
–ॐ राम राहवे नमः मंत्र का जप करे इस मंत्र के जप से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।