बृहस्पति का गोचर लाएगा ये बदलाव
– फोटो : google
बृहस्पति का मजबूत गोचर
बृहस्पति का गोचर जब अपनी मजबूती में होता है तो ये स्थिति स्वर्ण के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है अभी पिछले कुछ समय से एक ट्रेंड को देखा गया जिसमें बताया गया है सोना जल्द ही समाप्ति को पाएगा ऎसे में यदि बात करें तो गुरु की स्थिति एक लम्बे समय से प्रभावित रही है गोचर में गुरु की राहु केतु के साथ स्थिति उसके बाद राशि होना तथा उसके बाद गुरु के नीच स्थिति का गोचर ये ऎसे बातें हैं जो उसकी स्थिति को खराब करने वाला होता है
कमजोर बृहस्पति देता है सोने में गिरावट का संकेत
वास्तव में बाजार में सोने का इस तरह लुढ़कने का कारण कुछ और नहीं बृहस्पति की यह स्थिति है. ज्योतिष का नियम है कि जब बृहस्पति अपनी नीच राशि में होते हैं तब अर्थव्यवस्था में गिरावट एवं आर्थिक अपराध की घटनाओं में वृ्द्धि होती है. बृहस्पति कालपुरुष में भाग्य है ओर साथ ही खर्च भी है वृद्धि की दर भी है इसलिए जब ये नीच राशिगत होते हैं तो अपने से संबंधित क्षेत्र जैसे बाज़ार के निवेशकों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
बृहस्पति का अस्त होना वक्री होना या पाप ग्रह प्रभाव के साथ शत्रु नक्षत्र में होना विश्व अर्थव्यवस्था में गोल्ड की स्थिति को प्रभावशालि रुप से असर डालने वाला बनता है. हज़ारों निवेशकों पर सोने का उतार चढ़ाव असर डालता है.
अब फिर से आ सकती है गोल्ड में बहार
अब ये स्थिति समाप्त होने वाली है क्योंकि बृहस्पति का मार्च में गोचर की स्थिति के चलते स्वर्ण में तेजी का समय दिखाई देगा ओर मई तक इसी स्थिति पर असर होगा लेकिन इसके बाद फिर से गिरावट आ सकती है और नवंबर के बाद ये फिर से उछाल को पाएगा तो आने वाले समय में सोने की कीमतों में होने वाला बदलाव सभी को प्रभावित करने वाला होगा.