Tuesday, November 16, 2021
Homeलाइफस्टाइलJupiter transit 2021: देव गुरु 'बृहस्पति' करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन,...

Jupiter transit 2021: देव गुरु ‘बृहस्पति’ करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, शनि की राशि में करेंगे


Jupiter Transit in Aquarius 2021, Horoscope : मकर राशि में गुरु का गोचर हो रहा है. गुरु मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार गुरु 20 नवंबर 2021 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि को शनि की राशि माना गया है. गुरु का राशि परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रहा है. इन चार राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल.

मेष राशिफल (Aries Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आ रहा है. गुरु आपके दांपतत्य जीवन में खुशियां भर सकते हैं. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. इस गोचर काल में आलस को त्याग कर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करने होंगे. नकारात्मक विचारों से बचें. व्यापार में लाभ हो सकता है, लेकिन अधिक परिश्रम करना होगा. नई जॉब की तलाश में हैं तो ये तलाश पूरी हो सकती है.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष है. इस दौरान कार्य स्थल पर सावधानी बरतनी होगी. तनाव और विवाद की स्थिति भी बन सकती है. इन स्थितियों से बचने का प्रयास करें. जीवन साथी के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें. यदि कोई पुराना रोग है तो लापरवाही न बरतें. 

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन आपके मान सम्मान में वृद्धि करने जा रहा है. इस दौरान आपको प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा. इन अवसरों को लाभ में बदलने का भी प्रयास करें. घर-परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. घर के वरिष्ठ लोगों का स्नेह मिलेगा. जॉब और व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. इस दौरान लक्ष्यों को पूरा करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- गुरु का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने के लिए कह रहा है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. जीवन शैली को अनुशासित बनाने का प्रयास करें. धन के मामले में सतर्क रहें. हानि हो सकती है. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है. सकारात्मक रहने का प्रयास करें. गलत विचार और गलत संगत से दूर रहें. भ्रम की स्थिति न बनने दें.

यह भी पढ़ें
Sun Transit 2021: कुछ ही देर में होने जा रहा है ‘सूर्य का राशि परिवर्तन’, आपकी राशि पर क्या होगा असर, जानें राशिफल

Shani Dev: शनि देव की पूजा से इन 5 राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मिल सकती है राहत



Source link

Previous articleShredder Vs Tortoise என்ன ஆகும்?|Facts Tamizha_Facts In Minutes_Fact In Tamil_Minutes Mystery#Shorts
Next articleहार्दिक पंड्या का विवादों से रहा है पुराना नाता, भाई क्रुणाल भी नहीं हैं उनसे कम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular