Lionsgate ने जॉन विक: चैप्टर 4 की नई रिलीज डेट को टीज़र के माध्यम से कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट किया। लॉयंसगेट ने मूवी की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का कोई खास कारण नहीं बताया लेकिन Deadline की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान में प्रोडक्शन रुक गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म को दुनियाभर की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया जाना है। ऐसे में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दुनिया के कई देशों में एहतियात के लिए प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं जिससे फिल्म की शूटिंग हर जगह कर पाना बहुत मुश्किल है।
फिल्म में Bill Skarsgård, Donnie Yen, Ian McShane और Laurence Fishburne जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को Basil Iwanyk और Erica Lee ने प्रोड्यूस किया है। इसके राइटर Michael Finch और Shay Hatten हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्मों ने दुनियाभर में 5.8 अरब डॉलर (लगभग 4,360 करोड़ रु) की कमाई की थी। तीनों फिल्मों को Chad Stahelski ने निर्देशित किया था। अब John Wick: Chapter 4 के साथ डायरेक्टर की फिर से वापसी हो रही है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि जॉन विक: चैप्टर 4 को इससे पहले 27 मई 2022 में रिलीज किया जाना था। इस डेट पर फिल्म का क्लैश टॉप गन: मावेरिक के साथ होना था। अब जबकि जॉन विक: चैप्टर 4 को 24 मार्च 2023 में रिलीज किया जाना है तो Deadline की रिपोर्ट के अनुसार अब इसका क्लैश George Foreman की बायोपिक के साथ हो सकता है जिसे सोनी पिक्चर्स बना रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।