Jobs
oi-Rizwan M
लखनऊ,
2
अप्रैल:
उत्तर
प्रदेश
के
बिजली
विभाग
में
नौकरी
पाने
का
बहुत
बढ़िया
मौका
है।
उत्तर
प्रदेश
प्रोजेक्ट
कारपोरेशन
लिमिटेड
(यूपीपीसीएल)
ने
जूनियर
इंजीनियर
(जेई)
के
पदों
पर
वैकेंसी
निकाली
है।
इन
पदों
पर
भर्ती
के
लिए
आवेदन
प्रक्रिया
चल
रही
है।
इच्छुक
उम्मीदवार
इन
पदों
पर
ऑनलाइन
आवेदन
कर
सकते
हैं।
इन
पदों
पर
आवेदन
प्रक्रिया
25
मार्च
से
शुरू
हो
चुकी
है।
आवेदन
करने
की
आखिरी
तारीख
18
अप्रैल,
2022
तक
चलनी
है।
कुल
25
पदों
पर
भर्ती
यूपीपीसीएल
इस
भर्ती
के
जरिए
जेई
के
कुल
25
पदों
पर
हायरिंग
कर
रहा
है।
इसमें
ईडब्ल्यूएस
श्रेणी
के
उम्मीदवारों
के
लिए
2
पद,
ओबीसी
उम्मीदवारों
के
लिए
7
पद
और
एससी
अभ्यर्थियों
के
6
पद
आरक्षित
है।
वहीं
अनारक्षित
श्रेणी
के
उम्मीदवारों
के
लिए
10
पद
हैं।
शैक्षिक
योग्यता
और
उम्र
जेई
के
इन
पदों
के
लिए
आवेदन
करने
वाले
अभ्यर्थी
के
पास
इंजीनियरिंग
में
डिप्लोमा
होना
जरूरी
है।
जो
अभ्यर्थी
आवेदन
कर
रहा
है,
उसकी
उम्र
19
साल
से
कम
और
40
साल
से
ज्यादा
नहीं
होनी
चाहिए।
आरक्षित
वर्ग
के
अभ्यर्थियों
को
सरकारी
नियमों
के
मुताबिक
उम्र
में
छूट
दी
जाएगी।
चयन
प्रक्रिया
और
सैलरी
इन
पदों
पर
उम्मीदवारों
का
चयन
सीबीटी
में
प्रदर्शन
के
आधार
पर
किया
जाएगा।
पदों
पर
सेलेक्ट
होने
वाले
उम्मीदवार
को
44,900
रुपए
प्रतिमाह
वेतन
दिया
जाएगा।
कैसे
करें
आवेदन
इन
पदों
पर
आवेदन
यूपीपीसीएल
की
आधिकारिक
वेबसाइट
www.upenergy.in
पर
जाकर
ऑनलाइन
करना
होगा।
वेबसाइट
खोलने
पर
‘यूपीपीसीएल
जेई
भर्ती
2022’
का
लिंक
दिखेगा।
इस
लिंक
पर
क्लिक
करने
पर
फार्म
खुल
जाएगा।
फार्म
को
भरकर
सब्मिट
कर
देना
है।
आर्थिक
संकट
से
जूझ
रहे
श्रीलंका
को
भारत
की
मदद,
40,000
टन
डीजल
लेकर
पहुंचा
शिप
English summary
uppcl recruitment vaccancy for 25 junior engineer post