253 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के मुताबिक UPSC CAPF 2022 भर्ती परीक्षा 253 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 66 रिक्तियां बीएसएफ (BSF)के लिए हैं, 29 सीआरपीएफ ( CRPF) के लिए हैं, 62 सीआईएसएफ (CISF) के लिए, 14 आईटीबीपी ( ITBP) और 82 एसएसबी (SSB) के लिए हैं। ऐसे में अभ्यर्ती यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 मई है।
होंगे 2 पेपर, जानिए आयु सीमा
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 अगस्त, 2022 को होगी। इसमें दो पेपर होंगे। पहले पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि दूसरा दोपहर 2 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगा। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच अभ्यर्थी का जन्म होना चाहिए। वह ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UPSC CAPF 2022 शैक्षिक योग्यता और फीस
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री हासिल कर चुके हैं यानी जो ग्रेजुएट हैं, वो परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एनसीसी सर्टिफिकेट जरूरी नहीं है, लेकिन अगर किसी के पास एनसीसी बी या सी सर्टिफिकेट (NCC Certificate) है, तो इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट में इसका फायदा मिलेगा। अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला और एससी / एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। वहीं भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।
कैसे करें आवेदन, जानिए
आवेदन के लिए अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर उपलब्ध लिंक (यूपीएससी सीएपीएफ 2022) पर क्लिक करना होगा। सबसे पहले वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें और फिर आवेदन के लिए लॉग इन करें। डिटेल के मुताबिक सभी निर्धारित प्रारूप में दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें और सभी विवरण जमा करें। वहीं आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास सेफ रख लें।