Monday, November 1, 2021
HomeगैजेटJioPhone Next : किस्तों में कितने का पड़ेगा ये स्मार्टफोन और क्या-क्या...

JioPhone Next : किस्तों में कितने का पड़ेगा ये स्मार्टफोन और क्या-क्या होंगे बेनिफिट?


नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार (29 अक्टूबर 2021) को अपने उस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होने के दिन की घोषणा की, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. जियो ने बताया कि JioPhone Next दिवाली के दिन से सभी स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस फोन को किन तरीकों से खरीद सकते हैं.

बता दें कि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. लेकिन यदि आप मात्र 1,999 रुपये खर्च करना चाहते हैं तो भी आपको ये स्मार्टफोन मिल जाएगा. इस फोन को जियो और गूगल (Jio-Google) ने मिलकर तैयार किया है. आप इन्हीं दो तरीकों से स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.

एकमुश्त भुगतान करके खरीदें
पहला तरीका है कि आप इस स्मार्टफोन को एकमुश्त भुगतान करके खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 6,499 रुपये चुकाने होंगे. आप दिवाली के दिन मतलब 4 नवम्बर के बाद किसी भी मोबाइल स्टोर से इस फोन को खरीद पाएंगे. इसके बाद आप अपने हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं. एकमुश्त पैसा चुकाकर खरीदने में कोई ज्यादा गुणा भाग नहीं करना है. पैसा चुकाना है और फोन लेना है. आपको 6,499 रुपये में 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाला डिवाइस मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215, Quad Core upto 1.3 Ghz प्रोसेसर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें – जियो के स्मार्टफोन के बारे में जाने सबकुछ

किस्तों में खरीदना हो तो
अब बारी आती है फाइनेंस सिस्टम की. इसके लिए आपको अपना हिसाब-किताब अच्छे से बैठाना पड़ेगा. आपको कई चीजों को देखना होगा. किस्तों में खरीदने के लिए आपको 1999 रुपये पहले चुकाने होंगे और फिर हर महीने के हिसाब से किस्तें भरनी होंगी. ऐसा नहीं है कि किस्तों की एवज में आपको कुछ मिलेगा नहीं. हर किस्त पर आपको अलग-अलग डेटा और कॉलिंग प्लान भी मिलेंगे. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानिए –

जियोफोन नेक्सट के साथ आपको 4 अलग-अलग प्लान दिए गए हैं. आप इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं. पहले प्लान का नाम है Always-on Plan, दूसरा है Large plan, तीसरा XL Plan और चौथा XXL Plan है. आप इनमें से एक प्लान 18 या फिर 24 महीने के लिए चुन सकते हैं.

ऑलवेज़-ऑन प्लान (Always-on Plan)
इस प्लान में उपभोक्ता को हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट कॉलिंग के लिए मिलेंगे. यदि आप 24 महीने तक किस्तें भरना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये हर महीने चुकाने होंगे. 24 महीने 300 रुपये के हिसाब से कुल 7200 रुपये बनेंगे. 1999 रुपये आप पहले दे चुके हैं. कुल हो गए 9,199 रुपये. किस्तों में लेने के लिए आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. इसे भी जोड़ दें तो 9,700 रुपये हो जाते हैं. मतलब ये कि आप 2 साल में 9,700 रुपये चुकाकर हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट प्रति महीना पा सकते हैं.

यदि आप 18 महीने की किस्तें चुनते हैं तो आपको हर महीने 350 रुपये महीना चुकाने पड़ेंगे. इसमें भी आपको वही बेनिफिट मिलेंगे. आपको 18 महीनों में कुल 8,800 रुपये पे करने होंगे.

लार्ज प्लान (Large plan)
इसमें भी आप 24 या 18 महीने का प्लान ले सकते हैं. इमसें 24 महीने के लिए 450 रुपये महीना तो 18 महीनों के लिए प्रति माह 500 रुपये देने होंगे. लेकिन लार्ज प्लान में बेनिफिट्स काफी ज्यादा हैं. इसमें प्रतिदिन 1.5 GB डेटा और अनलिमिडिट वॉइस कॉलिंग मिलेगी. यदि 24 महीने वाले प्लान का कुल जोड़ किया जाए तो उपभोक्ता को 13,300 रुपये देने होंगे. 18 महीने वाले प्लान में कुल 11,500 रुपये देने होंगे. बेनिफिट्स सेम हैं.

एक्स.एल. प्लान (XL Plan)
इस प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन और अनिलिमिडेट वॉइस ऑफर किया गया है. इसमें 24 महीने के लिए 500 रुपये और 18 महीने के लिए 550 रुपये प्रति महीना का चुनाव करना होगा. 24 महीने में 14,500 रुपये तो 18 महीने के लिए 12,400 रुपये चुकाने होंगे.

एक्स.एक्स.एल. (XXL Plan)
ये सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान है. इसमें इनरॉल करने वाले यूजर्स को हर दिन 2.5 GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 24 महीने वाले प्लान के लिए आपको 15,700 रुपये तो 18 महीने वाले प्लान के लिए कुल 12,400 रुपये चुकाने होंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Jio Phone in Installments
  • Jio smartphone
  • JioPhone Next
  • जियो स्मार्टफोन
  • जियोफोन नेक्सट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 5 SCARY Ghost Videos In Hindi #08

IND vs NZ: कोहली की रणनीति पर उठे सवाल, भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर!

दिवाली पर एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस तरह चुनें नथ, जानें

इस दिवाली अपने सेहत का रखने के लिये 10 हजार से कम में खरीदें एयर प्यूरिफायर