Friday, February 25, 2022
HomeगैजेटJio vs Airtel : रोजाना 1.5GB डेटा के मामले में कौन है...

Jio vs Airtel : रोजाना 1.5GB डेटा के मामले में कौन है बेहतर


मोबाइल नंबर रिचार्ज कराते वक्‍त लोगों की प्राथमिकता में सबसे ऊपर होता है डेटा। अनलिमिटेड कॉल और मेसेज तो आजकल ज्‍यादातर प्रीपेड रिचार्ज में मिलते ही हैं। फर्क होता है, तो मोबाइल डेटा का। ज्‍यादातर यूजर्स रोजाना 1.5GB मोबाइल डेटा वाला प्‍लान लेना पसंद करते हैं। उन लोगों के लिए भी यह पहली चॉइस होता है, जिनके पास ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है। रोजाना 1.5GB डेटा प्‍लान इसलिए भी पॉपुलर हैं, क्‍योंकि ये सही प्राइस टैग के साथ आते हैं। इतने डेटा में यूजर का एवरेज से ज्‍यादा काम हो जाता है। मसलन- वो मल्‍टीटास्किंग से लेकर लिमिटेड वीडियो स्‍ट्रीमिंग और म्‍यूजिक सुन सकता है। रोजाना 1.5GB डेटा प्‍लान के मामले में देश के टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर यानी- जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के पास चार से पांच प्लान हैं। आज हम इन्‍हीं को टटोलेंगे और जानेंगे कि रोजाना 1.5GB डेटा के मामले में कौन ज्‍यादा फायदे ऑफर कर रहा है। 

शुरुआत करते हैं रिलायंस जियो से। सबसे कम प्राइस टैग के साथ रिलायंस जियो का रोजाना 1.5GB डेटा प्‍लान 119 रुपये से शुरू होता है। इस रिचार्ज प्‍लान में 14 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS ऑफर किए जाते हैं। इसके बाद 199 रुपये का रिचार्ज कंपनी ऑफर कर रही है। इसमें 23 दिनों के लिए 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे यूजर्स, जिन्‍हें एक महीने की वैलिडिटी चाहिए, वो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 239 रुपये वाले प्लान रिचार्ज करा सकते हैं। इसमें भी रोजाना 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेली 100SMS ऑफर किए जा रहे हैं।

इसके बाद 56 दिन और 84 दिन की वैलिड‍िटी वाले डेली 1.5GB डेटा रिचार्ज हैं। ये क्रमश: 479 रुपये और 666 रुपये के हैं। अगर आप और ज्‍यादा दिनों की वैलिडिटी चाहते हैं, तो 2545 रुपये में 336 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा पा सकते हैं। बाकी फायदे अन्‍य रिचार्ज की तरह ही हैं। Reliance Jio के सभी प्रीपेड प्लान Jio TV और Jio Cinema समेत Jio के एप्लिकेशन के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

बात करें एयरटेल के रोजाना 1.5GB डेटा प्लान की, तो यह 299 रुपये से शुरू होता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा, 100 SMS रोज और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इसके बाद 479 रुपये का रिचार्ज है। इसमें 56 दिनों के लिए यही फायदे ऑफर किए जाते हैं। बात करें तीन महीनों की वैलिड‍िटी वाले रिचार्ज की, तो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 719 रुपये का रिचार्ज है। इसमें भी रोजाना 1.5GB डेटा के साथ बाकी फायदे ऑफर किए जाते हैं। कंपनी 666 रुपये का प्लान भी ऑफर कर रही है। इसमें 70 दिनों के लिए बाकी रिचार्ज जैसे फायदे ऑफर किए जा रहे हैं। इन सभी रिचार्ज में एमेजॉन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है। साथ में एयरटेल थैंक्‍स के फायदे मिलते हैं। यानी यूजर्स Wync फ्री  म्‍यूजिक, फ्री हैलो ट्यून्स आदि पा सकते हैं। 

दोनों टेलिकॉम ऑपरेटर्स के रिचार्ज को देखने के बाद पता चलता है कि प्राइस टैग के मामले में रिलायंस जियो आगे है। कंपनी महज 119 रुपये में रोजाना 1.5GB डेटा ऑफर कर रही है। उसके पास एनुअल प्‍लान भी है। इस मामले में एयरटेल का सबसे सस्‍ता रिचार्ज 299 रुपये का है। यही फायदे जियो 239 रुपये में दे रही है। इसी तरह जियो 666 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, जिसके लिए एयरटेल यूजर्स को ज्‍यादा पैसे देने पड़ते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Prem Tripathi
Prem Tripathi is Chief Sub Editor at Gadgets 360. After 10 years in print he made his transition to digital journalism. He has covered tech and gadgets news for the past … और भी »

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • airtel 1.5 gb recharge plan
  • airtel recharge
  • airtel vs jio
  • jio 1.5 gb dat pack
  • jio 1.5gb data
  • jio recharge
  • एयरटेल 1.5 जीबी डेटा पैक
  • एयरटेल रिचार्ज
  • एयरटेल वर्सेज जियो
  • जियो 1.5 जीबी रीचार्ज प्लान
  • जियो रिचार्ज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कमर पर अटकी ट्रोलर्स की नजर, मृणाल ठाकुर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

IPL 2022 : एमएस धोनी की CSK और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस में होंगे 2 मैच, जानिए ताजा अपडेट