Monday, March 14, 2022
HomeगैजेटJio Prepaid से Jio Postpaid में अपना सिम कैसे बदलें

Jio Prepaid से Jio Postpaid में अपना सिम कैसे बदलें


Reliance Jio भारतीय टेलीकॉम जगत में सबसे नई कंपनी है और इसने बहुत थोड़े समय में अपने साथ एक बड़े सब्सक्राइबर समूह को जोड़ लिया है। जियो ने बीते समय में अपने पोस्टपेड प्लान में कुछ सुधार किए हैं। इसमें 199 रुपये की कीमत से शुरू होने वाला मासिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। जियो पोस्टपेड यूजर्स को 500जीबी तक का डेटा, बेहतर कवरेज के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी, प्रीमियम पोस्टपेड अनुभव, फैमिली प्लान लाभ के साथ अतिरिक्त जियो सिम कार्ड, Disney+Hotstar VIP, Netflix, Amazon Prime आदि का सराहनीय सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जो भी यूजर्स जियो प्रीपेड से जियो पोस्टपेड पर स्विच करना चाहते हैं उनके लिए हम स्टेप बाय स्टेप गाइड लेकर आये हैं। इससे आप सीख पाएंगे कि प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे स्विच किया जा सकता है।

How to switch from Jio prepaid to postpaid

स्विच करने से पहले से आपके लिये यह आवश्यक है कि आप Jio के पोस्टपेड पोर्टफोलियो में इनके प्लान पर शोध कर लें और तय कर लें कि आपको स्विच करना है या नहीं। Jio Postpaid Plus plans 199 रुपये प्रति महीने से शुरू होकर 1,499 रुपये प्रति महीने तक जाते हैं। प्रीपेड यूजर्स को प्लान समाप्ति पहले से ही रिचार्ज कराना पड़ता है जबकि पोस्टपेड यूजर्स को महीने के अंत में एक बिल दिया जाता है। Jio Postpaid Plus में स्विच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

Jio PostPaid Plus website पर जाकर आपको अपना नाम और जियो प्रीपेड सिम का नम्बर भरना होता है।  
उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करें। फिर आपके फोन में प्राप्त हुए ओटीपी को भर दें।
अब अपने नए Jio Postpaid Plus SIM के लिए डिलीवरी पता भरें और Submit New Jio SIM Request पर क्लिक कर दें।
    
जियो के कस्टमर प्रतिनिधि 3 से 4 दिन के अंदर आपको कॉल करते हैं। आपसे घर में ही KYC वैरीफिकेशन करवा ली जाती है। इसमें Proof of Identity (POI) और Proof of Address (POA) की वैरीफिकेशन की जाती है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होता है।
    
आपकी नई Jio Postpaid Plus SIM आप तक पहुंचा दी जाती है और उसके बाद वह 24 घंटे के अंदर सक्रिय कर दी जाती है। जियो की तरफ से 250 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया जाता है और 99 रुपये जियो प्राइम के लिए चार्ज किए जाते हैं।
    
इसके अलावा आप नजदीकी जियो स्टोर पर भी विजिट कर सकते हैं। वहां पर स्थानांतरण फॉर्म भरकर आपको KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने के बाद नया पोस्टपेड सिम मिल जाता है। नजदीकी जियो स्टोर खोजने के लिए यहां क्लिक करें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • how to switch jio prepaid to postpaid
  • jio post paid plan
  • jio postpaid offers
  • जियो पोस्टपेड कनेक्शन
  • जियो पोस्टपेड प्लस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

तूतनखामन के बारे में कुछ रहस्यमयी बाते|| Tutankhamun history and mystery hindi #tutankhamun

If I Take Damage ❤️ Minecraft Gets More Realistic 👍 | Minecraft Hindi