आजकल भारत में यूज़र्स ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान की डिमांड कर रहे हैं, जिसमें उन्हें एक ही प्लान के अंतर्गत सारी सुविधाएं दी जाए. अपने यूज़र्स की डिमांड को पूरा करने के लिए, देश की इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां बहुत से किफायती ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आ रही है इनमें एयरटेल, जियो, बीएसएनएल प्रमुख हैं. ये कंपनियां न सिर्फ अपने यूज़र्स को किफायती प्लान ऑफर कर रही हैं. इसके अतिरिक्त यूज़र्स अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और हाई-स्पीड डेटा का भी फायदा उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं इन प्लान के बारे में-
जियो का ब्रॉडबैंड प्लान- रिलायंस जियो शुरू से ही यूज़र्स का दिल जीत रही है. इसके सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो वह प्लान है 399 रुपये का. ये JioFiber का ब्रॉडबैंड प्लान है जो यूजर्स को कई फायदे देता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता है. इसमें यूजर्स को सीमिट्रिकल डाउनलोड की स्पीड भी मिलती है. इस प्लान की वैधता है 30 दिन. इतना ही नहीं, इस प्लान के अंतर्गत, यूजर्स जियो की कई सर्विसेज का एक्सेस भी ले सकेंगे.
Airtel एक्सस्ट्रीम का यह ब्रॉडबैंड प्लान है सबसे किफायती-
एयरटेल एक्सस्ट्रीम को आजकल लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, यूज़र्स इस प्लान को सिर्फ 499 रुपये में ले सकते हैं. इसमें यूजर्स को 40 Mbps की स्पीड मिलेगी और अनलिमिटेड डेटा का लाभ भी मिलेगा.
इसके साथ-साथ यूज़र्स इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी उठा सकेंगे और Wynk म्यूजिक, वूट बेसिक, हंगामा जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन का लाभ भी ले सकेंगे. इस प्लान के अंतर्गत सब्सक्राइबर्स को एयरटेल थैंक्स की सुविधा मिलेगी. इस ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है.
BSNL 449 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल ने अपने सबसे सस्ता ब्राडबैंड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 449 रुपये का है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है और 3.3TB या 3300GB डेटा. इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ ले सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.