Monday, December 27, 2021
HomeगैजेटJio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बंद किया 1 रुपये वाला प्रीपेड...

Jio यूजर्स को झटका, कंपनी ने बंद किया 1 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान


जियो Jio के 1 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान ने बीते दिनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया था, जिसमें डेटा के भी फायदे थे। बाद में वैलिडिटी को घटाकर एक दिन कर दिया गया। इसके बाद भी जियो के इस प्‍लान को लेकर यूजर्स काफी उत्‍सुक हैं। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट कुछ और ही बता रही है। खबर है कि Reliance Jio ने अपने 1 रुपये के प्रीपेड प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है। यह प्‍लान कंपनी के मोबाइल ऐप या उसकी डेस्कटॉप वेबसाइट पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है। 1 रुपये के रिचार्ज प्लान ने यूजर्स को जो खुशी दी थी, उसके बाद यह थोड़ा निराशाजनक है। 

telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने शुरू में घोषणा की थी कि वह 30 दिनों के लिए 100MB डेटा दे रही है। एक दिन बाद ही Jio ने 1 रुपये के प्लान के फायदों को 100MB से 10MB कर दिया। वैलिडिटी भी एक दिन की कर दी थी। इससे यह समझना मुश्किल था कि आखिर जियो क्‍या करना चाहती थी। क्‍या यह कोई टेस्टिंग थी रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की तरफ से उसके सवालों का जवाब फ‍िलहाल नहीं दिया गया है। फ‍िलहाल यह प्‍लान मौजूद नहीं है। 

1 रुपये वाला प्लान एक प्रीपेड वाउचर था, जो यूजर्स को 4G डेटा ऑफर करता था। इसे ‘वैल्यू’ सेक्शन में मेंशन किया गया था, लेकिन अब हटा दिया गया है। कंपनी के ‘वैल्यू’ सेक्शन में अब केवल तीन ऑफर हैं। ये 1559 रुपये, 395 रुपये और 155 रुपये वाले रिचार्ज प्‍लान हैं। इन तीनों प्‍लान में डेटा के साथ वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे भी यूजर्स को मिलते हैं।

ऐसे यूजर्स जिन्‍हें अच्‍छे 4G डेटा वाउचर्स की तलाश है, उनके लिए Jio की तरफ से सबसे किफायती प्‍लान 15 रुपये का वाउचर है। यह 1GB डेटा देता है। इसके साथ ही 25 रुपये, 61 रुपये और 121 रुपये समेत कई और प्लान हैं। इनमें यूजर्स को 2GB, 6GB और 12GB तक डेटा ऑफर होता है। इन प्‍लान्‍स के साथ कोई वैलिडिटी नहीं मिलती। यूजर के मौजूदा प्‍लान की वैलिडिटी तक ये प्‍लान भी एक्टिव रहते हैं। जाहिर तौर पर 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्‍लान बंद किए जाने से यूजर्स मायूस होंगे। इस बारे में जियो ही बेहतर तरीके से बता पाएगी कि वह इस प्‍लान को क्‍यों लेकर आई और लाते ही क्‍यों बंद कर दिया।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • 1 रुपये का रिचार्ज
  • Jio
  • jio 1 rupees data vouchar
  • jio 1 rupees recharge plan
  • jio discontinued 1 rupees recharge
  • jio recharge
  • my jio app
  • जियो
  • जियो 1 रुपये का रिचार्ज बंद
  • जियो रिचार्ज
  • माई जियो ऐप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular