नई दिल्ली. मोबाइल यूजर्स को अकसर खराब नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में उनके कई जरूरी काम भी अटक जाते हैं. टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क में आने वाली दिक्कतों के चलते या फिर कई बार अधिक चार्ज के चलते यूजर्स अपना मोबाइल नंबर किसी दूसरे नेटवर्क में शिफ्ट (Mobile Number Portability) कराते हैं. रिलायंस जियो (Reliance JIO) का कहना है कि उसका नेटवर्क उन जगहों पर भी शानदार काम करता है, जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क परेशानी खड़ी करते हैं. लिहाजा, बेहतर नेटवर्क (Better Network), शानदार डाटा स्पीड (Data Speed) और सस्ते प्लान (Cheaper Jio Plans) के चलते ज्यादातर यूजर्स अपने मोबाइल नंबर रिलायंस जियो में पोर्ट करा रहे हैं. अगर आप भी अपना मोबाइल नंबर जियो में पोर्ट करना चाहते हैं तो हम उसका आसान तरीका बता रहे हैं.
Jio में कैसे करें अपना मोबाइल नंबर पोर्ट
– फोन के SMS बॉक्स में PORT लिखकर एक स्पेस देने के बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करें.
– मैसेज को 1900 पर मैसेज भेज दें. फिर 1901 से आए मैसेज में एक कोड होगा. यह पोर्ट कोड होता है.
– यह 8 अंको का यूनिक कोड होता है. यह कोड कुछ दिनों के लिए ही मान्य होता है.
– इस यूनिक कोड को Reliance Jio के आउटलेट या स्टोर पर लेकर जाएं.
– Reliance Jio के आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा.
– इस फॉर्म के साथ आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी.
– यहां आपको Jio का एक नया सिम दिया जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
अपना नंबर रिलायंस जियो में पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले अपने वर्तमान ऑपरेटर के साथ सभी लंबित बकाया का भुगतान करें. अगर आप एक ही टेलीकॉम सर्किल में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं तो वेरिफिकेशन के बाद 3 दिन के भीतर आपका जियो नंबर एक्टिवेट हो जाएगा. दूसरे टेलीकॉम सर्किल में पोर्टिंग के लिए 5 दिन का समय लगता है. इस बीच आपका नंबर चालू रहेगा. जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों के ग्राहकों के नंबर पोर्ट होने में 15 दिन का समय लग सकता है.
Reliance Jio के नए प्लान
रिलायंस जियो (Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं. जियो के ये दोनों प्लान मुफ्त Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. खास बात है कि Disney+ Hotstar का इस्तेमाल आप मोबाइल फोन के साथ स्मार्ट टीवी पर भी कर सकते हैं. Jio ने 1,499 रुपये और 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं.
जियो के 1,499 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इस तरह यूजर्स को कुल 168 जीबी डेटा मिल जाएगा. इसमें आपको 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/Day और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
रिलायंस जियो के 4,199 रुपये के प्लान में भी अधिकतर सुविधाएं 1,499 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं. लेकिन इस प्लान की वैधता एक साल की है. आपको 365 दिन के लिए रोज 3GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/Day और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Reliance, Reliance Jio