Tuesday, November 30, 2021
HomeगैजेटJio प्रीपेड रीचार्ज पैक 480 रुपये तक हुए महंगे, जानें नई कीमतें

Jio प्रीपेड रीचार्ज पैक 480 रुपये तक हुए महंगे, जानें नई कीमतें


Reliance Jio ने Airtel और Vodafone Idea के नक्शे-कदम पर चलते हुए अब अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों में हुई बढ़ोतरी 480 रुपये तक की है, जिसे अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स पर लागू किया गया है। रिलायंस जियो का कहना है कि कीमतों का इज़ाफा टेलीकॉम इंडस्ट्री को मजबूत बनाने में मदद करेगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के पास 36.43 मार्केट शेयर के साथ सबसे ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं। सितंबर 2021 के अनुसार, Jio के पास भारत में 424.837 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं।

Reliance Jio के कुछ अनलिमिटेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, इसमें एक JioPhone प्लान और डाटा एड-ऑन पैक शामिल है। हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी इन पैक्स में मिलने वाले बेनेफिट को पहले जैसा ही बरकरार रखा गया है। कंपनी का सबसे प्रीमियम 2,399 रुपये का प्लान अब आपको 2,879 रुपये में मिलेगा इसमें 480 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस पैक में अब भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन मिलेगी। रिलायंस जियो का कहना है कि कीमतों में हुआ इज़ाफा 1 दिसंबर से लागू होगा।  

जियो फोन प्लान की बात करें, तो इसका 75 रुपये वाले पैक की कीमत दिसंबर से 91 रुपये हो जाएगी। इस प्लान में 3 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस की सुविधा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगी। ठीक इसी तरह डाटा एड-ऑन पैक की बात करें, तो इसके 51, 101 और 251 रुपये के प्लान की कीमत अब क्रमश: 61 रुपये, 121 रुपये और 301 रुपये हो जाएगी। इन डाटा एड-ऑन पैक में ग्राहकों को 50 जीबी तक डाटा मिलता है।  

सभी जियो अनलिमिटिड प्लान अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ आते हैं। इसके 129 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 155 रुपये हो जाएगी, जिसमें 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होते हैं। 149 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह अब 179 रुपये का हो जाएगा जिसमें आपको हर दिन 1 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा 24 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगी। 199 रुपये का पैक 239 रुपये का हो जाएगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेली डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

जियो के कुछ अन्य अनलिमिटिड प्लान जो कि 56 दिन, 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं उनकी भी कीमत बढ़ेगी। यहां देखे पूरी लिस्ट-

 



Source link

  • Tags
  • Jio
  • jio prepaid plans
  • reliance jio
  • जियो
  • रिलायंस जियो
Previous articleParliament Winter Session: हंगामे के बीच लोकसभा में ध्वनिमत से तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Next articleरणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज़, 24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular