Friday, April 22, 2022
HomeगैजेटJio ने पेश किए नए Fiber पोस्टपेड प्लान, 200 रुपये में देख...

Jio ने पेश किए नए Fiber पोस्टपेड प्लान, 200 रुपये में देख सकेंगे 14 OTT प्‍लेटफॉर्म


Jio Fiber ने अपने पोस्टपेड सब्सक्रिप्शन ऑप्‍शंस को अपग्रेड किया है। कंपनी ने 6 ‘एंटरटेनमेंट प्‍लान्‍स’ पेश किए हैं। नए कस्‍टमर्स के लिए इन प्‍लान्‍स को ‘जीरो एंट्री कॉस्‍ट’ के तहत प्रमोट किया जा रहा है। 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला नया Jio Fiber पोस्टपेड प्लान 14 ओवर-द-टॉप (OTT) के कंटेंट का एक्‍सेस देता है। यूजर्स को इसके लिए एडिशनल 100 या 200 रुपये देने होंगे, जो उनके प्‍लान पर निर्भर करता है। प्लान्स में Disney+ Hotstar, Zee5, Eros Now और SonyLIV जैसे ओटीटी शामिल हैं। खास बात यह है कि मौजूदा प्रीपेड यूजर्स भी नए Jio Fiber पोस्टपेड प्लान में माइग्रेट कर सकते हैं। Jio ने बताया है कि Jio Fiber पोस्टपेड प्लान 22 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

कंपनी के अनुसार, किसी भी पोस्टपेड एंटरटेनमेंट के लिए साइन अप करने वाले नए Jio Fiber यूजर्स को कोई भी ‘एंट्री कॉस्‍ट’ नहीं देनी होगी। इसके लिए जरूरी इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट-टॉप बॉक्स और इंस्टॉलेशन भी कंपनी बिना किसी अडिशनल कॉस्‍ट के दे रही है। हालांकि कस्‍टमर्स को कम से कम तीन महीने के लिए साइनअप करना होगा। कंपनी का कहना है कि ऐसा करके उसे इंस्‍टॉलेशन लागत कवर करने में मदद मिलेगी।  

इसके अलावा, जो मौजूदा Jio Fiber यूजर्स हैं, वो MyJio ऐप का इस्‍तेमाल करके नए पोस्टपेड एंटरटेनमेंट प्‍लान्‍स में से एक में माइग्रेट कर सकते हैं। अगर किसी मौजूदा यूजर के पास OTT ऐप्स एक्सेस करने के लिए सेट-टॉप बॉक्स नहीं है, तो वो फ्री यूनिट की डिलीवरी के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं। Jio के नए प्‍लान्‍स 399 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये प्रति माह तक जाते हैं। इनके साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। 

नए प्‍लान्‍स को विस्‍तार से समझें तो 399 और 699 रुपये के Jio Fiber प्लान में किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं है। हालांकि यूजर्स 100 रुपये और देकर 6 OTT ऐप्‍स का एक्‍सेसर पा सकते हैं, जबकि 200 रुपये देकर 14 ऐप्‍स का एक्‍सेस पाया जा सकता है।  

इन 14 ऐप्‍स में Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Voot, SunNxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, and JioCinema शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स Amazon Prime और Netflix का सब्‍सक्रिप्‍शन भी पा सकते हैं। 
 



Source link

  • Tags
  • fiber postpaid plans
  • Jio
  • jio fiber
  • ott apps
  • zero entry cost
  • ओटीटी ऐप्‍स
  • जियो
  • जियो फाइबर
  • जीरो एंट्री कॉस्‍ट
  • फाइबर पोस्‍टपेड प्‍लान्‍स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular