Saturday, January 22, 2022
HomeगैजेटJio ने इस सेगमेंट में खत्‍म की BSNL की 20 साल पुरानी...

Jio ने इस सेगमेंट में खत्‍म की BSNL की 20 साल पुरानी बादशाहत


देश में टेलिकॉम सब्‍सक्राइबर्स की संख्या नवंबर के आखिर में मामूली बढ़त के साथ 1,191.05 मिलियन हो गई है। रिलायंस जियो (Jio) और भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहक बढ़ाए हैं। फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्‍टमर के मामले में जियो ने बीएसएनएल (BSNL) को पछाड़ दिया है। 4.34 मिलियन कस्‍टमर्स के साथ जियो इस सेगमेंट को भी लीड कर रही है। गौरतलब है कि बीएसएनल 20 साल से इस सेगमेंट में दबदबा बनाए हुए थी। 

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के आखिर में देश में कुल वायरलैस यूजर 1,167.5 मिलियन थे। इस महीने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शन दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मोबाइल सेगमेंट में जियो की ग्रोथ जारी है। कंपनी ने 20 लाख 19 हजार 362 कस्‍टमर बढ़ाए हैं। कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर 42 करोड़ 8 लाख हो गए हैं। एयरटेल ने 13 लाख 18 हजार 251 नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा है। वोडाफोन आइडिया  (VIL) लगातार अपने सब्‍सक्राइबर खो रही है। नवंबर में कंपनी ने 18 लाख 97 हजार 50 कस्‍टमर गंवा दिए। कंपनी के अब 26 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक है। दूसरी ओर, BSNL और MTNL नवंबर में भी कस्‍टमर जुटाने में नाकाम रहीं। बीएसएनएल ने 2 लाख 40 हजार 62 मोबाइल कस्‍टमर्स गंवा दिए, जबक‍ि एमटीएनएल को भी 4,318 कनेक्‍शंस का नुकसान झेलना पड़ा। 

देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शन नवंबर में बढ़कर 23.55 मिलियन हो गए, जो अक्टूबर में 23.32 मिलियन थे। जियो और एयरटेल इस रेस में सबसे आगे हैं। 

जियो ने 2 लाख 7 हजार 114, एयरटेल ने 1 लाख 30 हजार 902 और क्वाड्रंट (Quadrant) ने 8 हजार 287 नए फिक्स्ड लाइन ग्राहक जोड़े। वहीं, इस सेगमेंट में प्रमुख प्‍लेयर बीएसएनएल ने नवंबर में 77 हजार 434 ग्राहक गंवा दिए। इसके अलावा, VIL ने 38 हजार 83 फिक्स्ड लाइन ग्राहक, रिलायंस कम्युनिकेशंस 2373 कस्‍टमर, टाटा टेलीसर्विसेज ने 2019 कस्‍टमर और MTNL ने 1828 कस्‍टमर्स गंवा दिए। 

देश में ब्रॉडबैंड कस्‍टमर्स की संख्या नवंबर में बढ़कर 801.6 मिलियन हो गई। यह अक्टूबर में 798.95 मिलियन थी। जियो इस सेगमेंट में लीडर बना हुआ है। कंपनी का फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कस्‍टमर बेस अक्टूबर में 41 लाख 6 हजार से बढ़कर 43 लाख 4 हजार हो गया। वहीं, बीएसएनएल का कस्‍टमर बेस 42 लाख पर पहुंच गया, जो 47 लाख से ज्‍यादा था। एयरटेल का कस्‍टमर बेस 40 से उपर बना हुआ है। 

 



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • bsnl
  • Jio
  • mtnl
  • TRAI
  • trai data
  • vi (vodafone idea)
  • एमटीएनएल
  • एयरटेल
  • जियो
  • ट्राई डेटा
  • बीएसएनएल
  • वीआई
  • वीआई (वोडाफोन आइडिया)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular