Tuesday, March 29, 2022
Homeटेक्नोलॉजीJeep Meridian 2022: धांसू फीचर्स के साथ जीप ने पेश की एसयूवी...

Jeep Meridian 2022: धांसू फीचर्स के साथ जीप ने पेश की एसयूवी मेरिडियन, 11 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड


नई दिल्लीः अमेरिकी एसयूवी (SUV) निर्माता Jeep ने अपनी बहुप्रतिक्षित थ्री रो वाली SUV मेरिडियन (Jeep Meridian) से पर्दा उठा दिया है. इस साल भारतीय बाजार में जीप की ओर से यह दूसरी बड़ी लॉन्चिंग है. हाल ही में अमेरिकी कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक रेंज-टॉपिंग वेरिएंट पेश किया था. 7 सीटर जीप मेरिडियन को ग्लोबल मार्केट में कमांडर के नाम से भी जाना जाता है. जीप मेरिडियन 2022 का निर्माण कंपनी महाराष्ट्र स्थित रंजनगांव प्लांट में करेगी. यहां से इसका एक्सपोर्ट ऑस्ट्रेलिया, जापान सहित एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में भी किया जाएगा.

सिर्फ 11 सेकंड में पकड़ेगी 100 की स्पीड

जीप मेरिडियन 2022 में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है. इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (4X4 ) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा. मिलेगा. जीप मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड होंगे- स्नो, सैंड/मड और ऑटो. यह केवल 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ली NFT में एंट्री, Thar के लिए जारी किए 4 नॉन फंजिबल टोकन

60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

नई जीप मेरिडियन 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें छह एयरबैग्स दिए गए हैं. साथ ही 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और 10.1 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है. हालांकि जीप ने अभी तक यह नहीं बताया है कि भारत में जीप मेरिडियन की बिक्री कब से शुरू होगी. उम्मीद है कि जून से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी और मई में इसकी बुकिंग शुरू हो सकती है. जीप मेरिडियन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें- Triumph Tiger Sport 660 भारत में लॉन्च, 9 लाख की मोटरसाइकिल करेगी हवा से बात

दमदार लुक और डिजाइन

जहां तक Jeep Meridian SUV के डिजाइन और लुक का सवाल है तो इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी दोनों का असर दिखाई देता है. जीप मेरिडियन के फ्रंट में बाई-फंक्शन एलईडी हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और आकर्षक बम्पर मौजूद है. साथ ही एलईडी फॉग लैंप्स और आइकॉनिक स्लैट ग्रिल दिया गया है. इसमें जीप कंपास की तुलना में बड़े रियर ओवरहैंड और बड़े रियर दरवाजे दिए गए हैं. साइड में पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स हैं. पीछे की तरफ  हॉरिजेंटल LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर इसके लुक को दमदार बनाते हैं. इस एसयूवी में 18-इंच वाला डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिया गया है.

Tags: Auto News, Car Review, Jeep, SUV



Source link

  • Tags
  • America
  • Auto sector
  • bookings
  • compass
  • features
  • India
  • indian car market
  • jeep
  • Jeep Meridian
  • launch
  • SUV
  • unveiled
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular