Wednesday, April 20, 2022
Homeटेक्नोलॉजीJeep Compass Night Eagle भारत में हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की...

Jeep Compass Night Eagle भारत में हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल


JEEP COMPASS NIGHT EAGLE: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी ऑफ रोड एसयूवी जीप कम्पास का नया वर्जन नाइट ईगल (Night Eagle) लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी में ब्लैक थीम में पेश किया गया है. Jeep Compass Night Eagle में आपको ऑल-ब्लैक इंटीरियर और टू-टोन रूफ भी मिलती है. यह गाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है.

जीप कम्पास ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) वैरिएंट के जबरदस्त रिस्पॉन्स के चार महीने बाद ही कंपनी ने कम्पास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च किया है. Jeep Compass Night Eagle की शुरूआती कीमत 18.04 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. यह गाड़ी 21,111 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है.

जीप कम्पास नाइट ईगल का डिजाइन
जीप इंडिया नाइट ईगल को अंदर और बाहर से ग्लॉसी ब्लैक लुक दिया गया है. इसका ग्रिल रिंग्स, ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक विंग मिरर्स से इस एसयूवी को नाइट ईगल थीम दिया गया है. जीप कम्पास नाइट ईगल वैरिएंट में ग्रिल, ग्रिल रिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं. गाड़ी का इंटीरियर भी ब्लैक थीम पर दिया गया है. इसमें आपको जीप के सिग्नेचर ड्राइविंग डायनेमिक्स, जीरो कॉम्प्रोमाइज सेफ्टी और अपडेटेड कनेक्टिविटी मिलेगी.

नाइट ईगल एडिशन में कंपनी ने स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है.

कम्पास नाइट ईगल में 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और यात्रियों की सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

पावरफुल इंजन
Jeep Compass Night Eagle एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में पेश की गई है. कंपनी ने इसमें 2 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. पेट्रोल इंजन 161 bhp पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि, डीजल इंजन168bhp पवार और 350 Nm का पीक टॉर्क देता है.

Tags: Auto News, Car, Jeep, Jeep Compass



Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • jeep compass price in india
  • Jeep India
  • NEW COMPASS NIGHT EAGLE Price
  • NEW JEEP COMPASS NIGHT EAGLE
  • NEW JEEP COMPASS NIGHT EAGLE Price
  • NEW JEEP COMPASS Price
  • जीप कम्पास
  • जीप कम्पास प्राइस
  • न्यू जीप कम्पास नाइट ईगल
  • न्यू जीप कम्पास प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular