Jayeshbhai Jordar Trailer Launch: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मचअवेटेड फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस इसे अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर सिंह अटपटे अंदाज में तो दिखे ही साथ ही ऐसी हरकत करते दिखे कि वीडियो फैंस का ध्यान खींच रहा है.
लटक रहा था नाड़ा
‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordar) फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया. इस लॉन्चिंग के दौरान फिल्म के लीड सितारे रणवीर सिंह और शालिनी पांडे नजर आए. हमेशा की तरह रणवीर सिंह इस मौके पर अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेन्स में दिखे. वहीं एक्टर का नाड़ा भी लटकता हुआ नजर आया.
पहने पिंक जूते
वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी को-एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने कोट और पैंट पहना है जो पहली नजर में आपको नाइट सूट लगेगा. खास बात है कि इस पैंट और कोट के साथ एक्टर पिंक कलर के जूते पहने दिखे.
किया डांस
वीडियो में रणवीर सिंह अपनी को-एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं जो कि बेबी की ओर इशारा कर रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘जयेशभाई जोरदार’ का टाइटल ट्रैक चल रहा है जिसमें ये दोनों सितारे अपने दोनों हाथों को मिलाकर उसे झूले की तरह झुलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस डांस स्टेप को करते वक्त दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
13 मई को रिलीज होगी फिल्म
‘जयेशभाई जोरदार’ फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे ( Shalini Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) लीड रोल में है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है. ये दिव्यांग की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Soni Razdan Unseen Pic: शादीशुदा आलिया को देख छलक पड़े थे सोनी राजदान के आंसू, अनदेखी तस्वीर को देख पसीज जाएगा दिल
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें