Saturday, February 12, 2022
Homeलाइफस्टाइलJaya Ekadashi 2022 : जया एकादशी व्रत, 11 से 13 फरवरी तक...

Jaya Ekadashi 2022 : जया एकादशी व्रत, 11 से 13 फरवरी तक जानें कब क्या किया जाएगा


Jaya Ekadashi 2022 : माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. शास्त्रों में एकादशी व्रत को सभी व्रतों में कठिन और श्रेष्ठ माना गया है. जया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु का समर्पित है. इस व्रत को रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. 

11 फरवरी से लग लाएंगी एकादशी की तिथि
पंचांग के अनुसार 11 फरवरी 2022, शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर एकादशी तिथि प्रारंभ होगा.

जया एकादशी का व्रत कब है?
12 फरवरी 2022, शनिवार को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन आद्रा नक्षत्र और विश्कुंभ योग रहेगा. चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. इस दिन राहु काल प्रात: 9 बजकर 49 मिनट से प्रात: 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त को शुभ मुहूर्त माना गया है.

जया एकादशी पूजा विधि (Jaya Ekadashi Pujan Vidhi)
पौराणिक मान्यता के अनुसार एकादशी व्रत की शुरुआत दशमी तिथि सूर्यास्त के बाद से होती है. दशमी तिथि से ब्रह्मचर्य नियम का पालन करना चाहिए. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान श्रीहरि विष्णु को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें. इसके बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान करने के बाद आमचन करें और स्वंय को पवित्र करें. इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा पीले पुष्प, पीले फल, पीले मिष्ठान, धूप-दीप, कुमकुम, तांदुल, अगरबत्ती आदि से करें. आखिर में आरती-अर्चना करें.

जया एकादशी व्रत का पारण कब है?
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि को किया जाता है. पंचांग के अनुसार जया एकादशी व्रत का पारण 13 फरवरी को प्रात: 7 बजकर 1 मिनट से लेकर प्रात: 9 बजकर 15 मिनट तक किया जा सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Astrology : ऐसे लड़कों पर फिदा रहती हैं लड़कियां, इन दो ग्रहों का जीवन पर रहता है प्रभाव

Shani Dev : कल शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करने का बन रहा उत्तम संयोग, जया एकादशी पर ऐसे करें कर्मफलदाता को प्रसन्न



Source link

  • Tags
  • 11 February 2022
  • 11 फरवरी 2022
  • 12 February 2022
  • 12 फरवरी 2022
  • 13 February 2022
  • 13 फरवरी 2022
  • Ekadashi fasting
  • ekadashi vrat 2022
  • jaya ekadashi
  • jaya ekadashi 2022
  • jaya ekadashi 2022 date
  • jaya ekadashi history
  • jaya ekadashi importance
  • jaya ekadashi significance
  • Parana
  • when is magh shukla ekadashi 2022
  • एकादशी व्रत का पारण
  • जया एकादशी 2022
  • जया एकादशी इतिहास
  • जया एकादशी कब है 2022
  • जया एकादशी महत्व
  • जया एकादशी व्रत 2022
  • पारण
  • माघ शुक्ल पक्ष जया एकादशी 2022
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular