How To Deal With Children : कहते हैं बच्चों का मन बहुत साफ होता है और इसीलिए उनके दिल में कोई भी बात बहुत गहरी घर कर जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ था एक बार जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के साथ जो ये बताता है कि बच्चों के मन पर कभी भी कोई गलत असर नहीं पड़ने देना चाहिए. वरना वो आपसे दूर होने लग जाते हैं और जब तक आपको एहसास होता है आप एक बच्चे की मासूमियत तक छीन चुके होते हैं.
श्रीदेवी ने खुद बताया था जाह्नवी के साथ का किस्सा-
एक बार एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि कैसे उनकी बेटी ने उनसे तीन दिनों तक बात ही नहीं की थी वो भी महज 6 साल की उम्र में. दरअसल 6 साल की उम्र में जाह्नवी ने अपनी मां की फिल्म सदमा देखी थी जिसमें फिल्म के आखिर में श्रीदेवी कमल हासन को छोड़कर चली जाती हैं जिसका जाह्नवी के दिमाग पर गहरा असर पड़ा था और उन्होनें श्रीदेवी से कहा था कि वो एक बहुत बुरी मम्मा हैं और बहुत मतलबी भी. साथ ही जाह्नवी ने ये भी कहा था कि तुमने उनके (कमल हासन) के साथ अच्छा नहीं किया. श्रीदेवी को जाह्नवी को ये समझाने में काफी वक्त लग गया था कि वो महज एक फिल्म थी और उन्होनें बस उसमें अपना एक किरदार निभाया था लेकिन ये बताता है कि छोटी से छोटी बात बच्चों के मन पर कितना गहरा असर डालती है.
ये भी पढ़ें- Wedding Advice : आप भी कर सकते हैं Celebrities जैसी शादी, विराट-अनुष्का जैसी Wedding करनी हो तो ये तरीके आज़माएं
बच्चों के दिमाग पर असर डालती है आपकी असफल शादी-
बच्चों का दिमाग बहुत निर्मल और मासूम होता है. ऐसे में वो अगर अपने पेरेन्ट्स की असफल शादी देखते हैं तो उनके दिमाग को गहरा सदमा पहुंचता है जिससे वो न सिर्फ परेशान होते हैं बल्कि आपसे भी दूर होते चले जाते हैं.
कभी न करें बच्चों के सामने झगड़ा-
अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो इस बात का आपको खयाल रखना होगा कि कभी भी उनके सामने किसी भी बात पर लड़ना-झगड़ा न करें. ये बातें उनके दिल और दिमाग पर गहरा असर डालती हैं जो उन्हें अंदर ही अंदर काफी परेशान कर देता है और उनके बचपन को छीन लेता है. आपको बच्चों के दिल में आपके लिए या तो नफरत पैदा हो जाती है या वो आपसे डरने लग जाते हैं और ऐसे आप अपने बच्चों से दूर होते चले जाते हैं.