रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्राइवेट स्पेस-फ्लाइट फर्म Axiom Space के मिशन पर जाने अंतरिक्ष यात्रियों में से तीन यात्री ‘Brain.Space’ द्वारा बनाए गए एक खास इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (EEG)-इनेबल्ड हेलमेट को पहनेंगे।
‘Brain.Space’ के चीफ एग्जीक्यूटिव यायर लेवी ने न्यूज एजेंसी को बताया, हम जानते हैं कि माइक्रोग्रैविटी एनवायरनमेंट की वजह से शरीर के संकेतकों पर असर पड़ता है। यह शायद मस्तिष्क को प्रभावित करेगा और हम इसे मॉनिटर करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से जुड़े प्रोग्राम्स में हार्ट रेट, स्किन रेजिस्टेंट, मसल मास समेत अन्य चीजों से जुड़ा डेटा लगातार जुटाया गया है, लेकिन अभी तक ब्रेन एक्टिविटी पर कुछ नहीं किया गया है। कहा जाता है कि इस इजरायली स्टार्टअप को 30 एक्सपेरिमेंट में शामिल किया गया है, जो ISS के एक कथित मिशन से जुड़े हैं।
जिस हेलमेट को अंतरिक्ष यात्री पहनेंगे, उसमें 460 एयरब्रश लगे हैं। हेलमेट पहनते ही ये इंसान की खोपड़ी से जुड़ जाते हैं और रोजाना दिन में 20 मिनट के लिए कई काम करते हैं। हेलमेट से मिलने वाले डेटा को स्पेस स्टेशन में लैपटॉप पर अपलोड किया जाएगा। इस टास्क में ‘विज़ुअल ऑडबॉल’ भी शामिल है। इजरायली स्टार्टअप का कहना है कि यह ऑडबॉल असामान्य मस्तिष्क की गतिशीलता का पता लगाने में मददगार रहा है।
बहरहाल, अंतरिक्ष यात्रियों के EEG डेटा को हासिल करने के बाद कंपनी उसकी तुलना करेगी। देखा जाएगा कि पृथ्वी और अंतरिक्ष में इंसान की मस्तिष्क गतिविधि में किस तरह का अंतर होता है। इस प्रयोग का फायदा आने वाले वक्त में उन मिशन को मिल सकता है, जिनमें अंतरिक्ष यात्रियों को लंबा वक्त पृथ्वी से बाहर गुजारना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।