1-1 draw between Bengaluru FC and SC East Bengal
Highlights
- बेंगलुरू की प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा
- बेंगलुरू ने मंगलवार को एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला
- ड्रॉ के बाद बेंगलुरू की टीम 10 मैचों में 10 अंक के साथ आठवें नंबर पर
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में बेंगलुरू एफसी की प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को एक और झटका लगा। बेंगलुरू ने मंगलवार को एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इस नतीजे के साथ एससी ईस्ट बंगाल की टीम पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
सेंबोई हाओकिप ने 28वें मिनट में हैडर से गोल दागकर एससी ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलाई लेकिन सौरव दास के 55वें मिनट में किए आत्मघाती गोल से बेंगलुरू की टीम ने बराबरी हासिल कर ली। इस ड्रॉ के बाद बेंगलुरू की टीम 10 मैचों में 10 अंक के साथ आठवें जबकि एससी ईस्ट बंगाल की टीम नौ मैचों में पांच अंक के साथ 11वें और अंतिम पायदान पर है।