Jamshedpur nears the semi-finals after defeating Chennaiyin FC
Highlights
- एकतरफा मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने रविवार को चेन्नईयिन एफसी को 4-1 से हराया
- जमशेदपुर एफसी के लिये रित्विक दास, बोरिस सिंह और डेनियल चिमा चुकवु ने गोल किये
- इस जीत के साथ जमशेदपुर प्वांइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया
इंडियन सुपर लीग के एकतरफा मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने रविवार को चेन्नईयिन एफसी को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ टीम प्वांइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। जमशेदपुर एफसी के लिये रित्विक दास ने 23वें मिनट में अपना और मैच का पहला गोल किया।
वहीं बोरिस सिंह ने मैच के 33वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त को 2-0 कर दिया। अभी चेन्नई की टीम संभली भी नहीं थी कि डेनियल चिमा चुकवु ने 40वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 की बड़ी बढत दिला दी। वहीं, दीपक देवरानी ने 46वें मिनट में आत्मघाती गोल कर चेन्नई की टीम को मैच में 4-0 से पीछे कर दिया। चेन्नईयिन के लिये नेरीजस वालस्किस ने 62वें मिनट में सांत्वना गोल दागा।
इस जीत से जमशेदपुर के 16 मैचों में 31 अंक हो गये। वह अब शीर्ष पर चल रही हैदराबाद एफसी से एक अंक पीछे है। वहीं चेन्नई की टीम 17 मैचों में 20 अंक से तालिका में आठवें स्थान पर है और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है।