Kerala Blasters beat Chennaiyin FC, register second consecutive win
Highlights
- केरल ब्लास्टर्स ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हरा दिया
- जीत से केरल की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई
- चेन्नईयिन एफसी के 7 मैच में 3 जीत के बाद 11 अंक हैं
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में केरल ब्लास्टर्स ने बुधवार को चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से हरा दिया। इस सीजन में केरल की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से केरल की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
केरल ब्लास्टर्स को जॉर्ज परेरा डियाज ने नौवें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई। मौजूदा सत्र में डियाज का यह तीसरा गोल है। सहल अब्दुल समद ने 38वें मिनट में केरल की टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 रहा।
जबकि दूसरे हाफ में एड्रियन लुना ने 79वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की। लगातार दूसरी हार के साथ चेन्नईयिन एफसी की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है।
केरल को 7 मैच में 3 जीत के साथ कुल 12 अंक है। वहीं, चेन्नईयिन एफसी के 7 मैच में 3 जीत के बाद 11 अंक है।