Kerala won the first leg of the semi-final from Jamshedpur
Highlights
- केरल ब्लास्टर्स ने सेमीफाइनल के पहले चरण में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया
- केरल ब्लास्टर्स के लिए सहल अब्दुल समाद ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में किया
- दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा
केरल ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल के पहले चरण में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। केरल ब्लास्टर्स के लिए सहल अब्दुल समाद ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में किया। मुकाबले में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। हालांकि समाद को गोल मैच में निर्णायक साबित हुआ।
स्पेनिश स्ट्राइकर एल्वेरो वाजक्वेज ने गेंद को सर्कल में भेजा, जिस पर लेफ्ट-बैक रिकी लालव्माव्मा ने हैडर करके खतरा टालने की कोशिश की, लेकिन समाद ने बड़ी चतुराई से उस पर गोल दाग दिया। केरल के सेंटर-बैक रुइवाह होर्मिपाम को अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। दूसरे चरण का सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा जिसमें केरल की टीम 1-0 की बढ़त के कारण बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी।