ISL 2021-22: FC Goa vs Odisha FC 1-1 draw
Highlights
- एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा
- मैच का पहला गोल 42वें मिनट में इवान गोंजालेज ने किया
- गोवा की टीम दो जीत के साथ आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा और ओडिशा एफसी के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। एफसी गोवा का कोच डेरिक पेररा के साथ यह पहला मैच था। एफसी गोवा के लिए इवान गोजालेज ने गोल किया। वहीं, ओडिशा के लिये ब्राजीली स्ट्राइकर जोनाथस ने बराबरी का गोल दागा।
मुकाबल में दोनों टीमों ने काफी डिफेंसिव खेल दिखाया। मैच का पहला गोल 42वें मिनट में इवान गोंजालेज ने किया। पहले हाफ में गोवा के पास 1-0 की बढ़त थी। वहीं, दूसरे हाफ में ओडिशा ने आक्रमण तेज कर दिया। 52वें मिनट में जोनाथस क्रिस्टियन ने गोल कर ओडिशा को 1-1 से बराबरी दिला दी।
इस ड्रॉ के साथ प्वाइंट्स टेबल मे गोवा की टीम दो जीत के साथ आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। वहीं, ओडिशा एफसी 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। बता दें कि अब 29 दिसंबर को एफसी गोवा का सामना एटीके मोहन बागान से होगा।