Hyderabad vs NorthEast
Highlights
- हैदराबाद ने नॉर्थईस्ट को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा
- इस जीत से अब हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं
- नार्थईस्ट को इस सीजन में यह चौथी हार का सामना करना पड़ा
हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सोमवार को नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये।
सब्सीट्यूट खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया।
पिछले सत्र तक हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। इस जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अब केवल दो अंक पीछे है।
नार्थईस्ट को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है।