Sunday, December 19, 2021
HomeखेलISL: ईस्ट बंगाल की पहली जीत का इंतजार बढ़ा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड...

ISL: ईस्ट बंगाल की पहली जीत का इंतजार बढ़ा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हाथों 2-0 से मिली हार


Image Source : TWITTER/@INDSUPERLEAGUE
NorthEast United Defeats East Bengal

Highlights

  • नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया
  • नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से वी पी सुहैर और पैट्रिक फ्लोटमैन ने गोल किए
  • ईस्ट बंगाल की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बरकरार

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी हार का क्रम तोड़ा। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किए गए। उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया। 

मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों ने काफी डिफेंसिव खेल दिखाया। पहले हाफ के शुरुआती 30 मिनटों में किसी भी टीम के पास गोल करने का एक भी अच्छा मौका नहीं आया। पहले हाफ में ही ईस्ट बंगाल के फ्रांजो चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। वहीं मैच के दूसरे हाफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। टीम ने एक के एक बाद कई बेहतरीन मूव्स बनाए। जिसका फायदा उन्हें खेल के 60वें मिनट में मिला। राजू गायकवाड़ की गलती का पूरा फायदा उठाते हुए वी पी सुहैर ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। वहीं कुछ देर बाद मैच के 68वें मिनट में सेट पीस पर पैट्रिक फ्लोटमैन ने गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने इसके बाद अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा और मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया।

पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गयी है। उसके सात मैचों में सात अंक हो गये हैं। ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके सात मैचों में केवल तीन अंक हैं। ईस्ट बंगाल की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular