ओलंपिक विजेताओं को इस्कॉन ने ऐसे दी बधाई, मिलेगी ये बड़ी सुविधा


बरसों की रुकी हुई लकीर से जब कोई आगे बढ़ता है तो वह इतिहास बन जाता है. देश के लिए नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंकने में स्वर्ण पदक जीतकर जो इतिहास रचा है, वह देश के लिए हमेशा यादगार रहेगा. इसी याद को तरोताजा बनाए रखने के लिए इस्कॉन द्वारका, नई दिल्ली प्रशासन ने स्वर्ण, रजत व कांस्य ओलंपिक पदक विजेताओं और उनके परिवारों के लिए यहां स्थित- गोविंदा रेस्तरां में लाइफटाइम के लिए सुविधाएं देने का निर्णय लिया है. स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रजत विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक विजेता बेडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पूनिया और हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

41 साल बाद भारतीय हॉकी (पुरुष वर्ग) में मिली गौरवशाली जीत के बाद कप्तान मनप्रीत सिंह का बुलंद हौसला भी काबिलेतारीफ है. इनका कहना है कि टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ऐसी टीम पाकर वह बहुत खुश हैं. कुछ समय ने साथ दिया, कुछ भाग्य ने और बाकी भारतवासियों का प्यार रहा कि पूरा देश ओलंपिक में मिली इस कामयाबी का जश्न मना रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने वाले रवि दहिया का कहना है कि वह शुरू से ही आशावान थे और पूरे जुनून के साथ खेला, शायद तभी यह जीत हासिल कर पाए. हर एक खिलाड़ी के चेहरे पर एक ऐसा ही जुनून और उत्साह जीत के बाद भी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा की फैट-टू-फिट होने की ये कहानी आपको भी इंस्पायर कर देगी

आपको बता दें कि प्रसादम जैसी अनेक खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ इन खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा को भी प्रमुखता दी गई है. यहां नव-निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में जब भी वे आना चाहें, स्वागत स्वरूप उन्हें आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही खास बात यह है कि इन लोगों को इस्कॉन की ओर से लाइफ मेंबरशिप भी दी जाएगी. इस्कॉन, द्वारका के प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि वैश्विक मंच पर जीत की खुशी का यह पल उन्नत और गौरवशाली विजेताओं का स्वागत करने का है. साथ ही उन्हें दिल से लगाने का है. उनकी इच्छाशक्ति, संकल्प, संयम और जुनून पर गर्व करने का है.

सही मायनों में यह जीत अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है. वहीं इस्कॉन की तरफ से खिलाड़ियों के प्रति उठाया गया यह कदम यकीनन उनके मनोबल को और भी ऊंचा करेगा. ओलंपिक विजेताओ में लगभग सभी के इस बेजोड़ प्रदर्शन ने भारत का मस्तक ऊंचा किया है और जब भी देश की बात होती है, युवाओं के सम्मान की बात होती है, तो इस्कॉन, द्वारका निश्चित रूप से जश्न में साथ खड़ी होती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: