वीवो (Vivo) की सब-ब्रांड iQoo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप iQoo 9 सीरीज़ को पेश किया था, और अब कंपनी भारतीय बाज़ार में एक और दमदार फोन iQoo Z6 5G पेश करने जा रही है. iQoo Z6 5G को लेकर कहा जा रहा है कि ये किफायती 5जी फोन का होगा. हालांकि iQoo ने अभी इस डिवाइस को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए एक अलग से वेब पेज बनाया है. कंपनी ने तो iQoo Z6 5G को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक iQoo Z6 5G को 15,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा. ये फोन iQoo Z5 का सक्सेसर होगा, जिसे भारत में 23,990 रुपये में पेश किया गया था. हालांकि अफवाहों की मानें तो iQoo Z6 5G पिछले फोन iQoo Z5 से कम पावरफुल होगा, क्योंकि इसकी कीमत 15 हज़ार से कम होगी.
मिलेगी 8जीबी रैम, 120Hz डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQoo Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ सकता है, और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट होगी, जो कि 8जीबी रैम और 4जीबी एक्सटेंड रैम ऑप्शन के साथ आएगी.
ये फोन पहले BIS पर वीवो I2127 मॉडल के साथ आएगा. iQoo Z6 5G में 6.58 इंच का डिस्प्ले साइज़ ऍर 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
(ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2T की कीमत लीक, ज़बरदस्त फीचर्स का भी चल गया पता)
iQoo Z6 5G, iQoo Z5 का सक्सेसर फोन होगा, जिसे 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, और ये 120Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आएगा, जो कि 12जीबी रैम के साथ आएगा. iQoo Z5 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलती है, जिसमें 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा मौजूद है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |