Thursday, March 17, 2022
HomeगैजेटiQoo Z6 5G की लॉन्चिंग 16 मार्च को, कंपनी का दावा- 18...

iQoo Z6 5G की लॉन्चिंग 16 मार्च को, कंपनी का दावा- 18 हजार रुपये की रेंज का सबसे फास्‍ट फोन


iQoo के नए स्‍मार्टफोन iQoo Z6 5G को इंडिया में 16 मार्च को लॉन्‍च किया जाएगा। यह ऐलान कंपनी ने रविवार को किया। इस मिड रेंज स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। iQoo ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत का भी संकेत दिया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होगा। इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कंपनी के मुताबिक, iQoo Z6 5G में थर्मल मैनेजमेंट के लिए पांच लेयर वाला लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा। 
 

iQoo Z6 5G के इंडिया में अनुमानित प्राइस 

iQoo इंडिया के ट्विटर हैंडल पर रविवार को ऐलान किया गया कि iQoo Z6 5G स्‍मार्टफोन इंडिया में 16 मार्च को लॉन्‍च किया जाएगा। एमेजॉन पर तैयार की गई एक माइक्रोसाइट में बताया गया है कि अपकमिंंग आईकू स्‍मार्टफोन 15 से 18 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन की कीमत 18,000 रुपये से कम हो सकती है। iQoo Z6 5G स्मार्टफोन की ऑफ‍िशियल कीमत का खुलासा कंपनी 16 मार्च को करेगी। इस फोन को एमेजॉन के जरिए खरीदा जा सकेगा। 
 

iQoo Z6 5G के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

माइक्रोसाइट के अनुसार, iQoo Z6 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले होगा। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और DCI-P3 वाइड कलर गैमेंट के साथ आएगा। यह स्‍मार्टफोन 6nm ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा जाएगा। रैम की कैपिसिटी कितनी होगी, यह अभी नहीं बताया गया है। साइट यह भी बताती है कि स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 4,10,563 पॉइंट है। कंपनी के अनुसार, यह स्‍कोर स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन के 3,92,543 स्कोर से ज्‍यादा है।

इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आईकू ने रैम, स्टोरेज, बैटरी कैपिसिटी और कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, iQoo Z6 5G में फाइव-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्‍टम है। कंपनी के अनुसार, यह CPU-इंटेंसिव गेम्‍स खेलते वक्‍त फोन की सतह के तापमान को 3 डिग्री और CPU के टेंपरेचर को लगभग 10 डिग्री तक कम करता है। 
 





Source link

  • Tags
  • iQoo Z6 5G
  • iqoo z6 5g camera
  • iQoo Z6 5G Launch Date
  • iqoo z6 5g price in india
  • iqoo z6 5g processor
  • iqoo z6 5g specifications
  • आईकू ज़ी6 5जी
  • आईकू ज़ी6 5जी कैमरा
  • आईकू ज़ी6 5जी प्राइस इन इंडिया
  • आईकू ज़ी6 5जी प्रोसेसर
  • आईकू ज़ी6 5जी फीचर्स
  • आईकू ज़ी6 5जी लॉन्‍च डेट
  • आईकू ज़ी6 5जी स्‍पेक्‍स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 5 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi | Crime Suspense Thriller Movies | Akhanda

मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब किंग्स पहला IPL खिताब जीतने को बेकरार, जानें टीम की ताकत और कमजोरी