नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) के सहायक ब्रांड आईक्यू (iQOO) ने अपने स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने हाल ही में कई नई फोन लॉन्च किए हैं और कई पुराने मॉडल्स के अपग्रेड वर्जन पेश किए हैं. आईक्यू के स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर हो रही है. इसके लिए कंपनी ने अमेजन के साथ मिलकर Quest Days से शुरू की है. 11 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आईक्यू के फोन पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iQOO Z6 5G स्मार्टफोन
iQOO Z6 को कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया था. 15,000 रुपये से कम सेगमेंट में आने वाला यह एक शानदार फोन है.
पहले बात कीमत और ऑफर्स की. iQOO Z6 5G स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हैं. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और इसके टॉप वर्जन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन के दाम 15,999 रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें Moto G22 स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास
एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर इन फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
अब बात फोन के फीचर्स की. iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जर के साथ आती है. इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी हुई है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आता है. iQOO Z6 5G Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट Android 12 पर काम करता है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.
रंग बदलने वाला iQOO 9 5G
आईक्यू ने iQoo 9 का एक नया कलर वैरियंट लॉन्च किया है. अब इस फोन को Phoenix ऑरेंज कलर में भी पेश किया गया है. अब यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है. फॉनिक्स कलर वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि सूरज की रोशनी में यह फोन रंग बदलता है. इसके लिए इसमें Frosty AG ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.
कीमत और ऑफर्स
iQoo 9 Phoenix स्मार्टफोन को दो वैरिएंट उपलब्ध हैं. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 42,990 रुपये है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन कीमत 46,990 रुपये है. Amazon पर इस फोन को 38,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें आप किसी भी बैंक के कार्ड से खरीद करने पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 4,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा आप Quest Days सेल में iQoo जेड सीरीज और iQoo 7 सीरीज के फोन भी कम दामों पर खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news