नई दिल्ली. देश के आईपीओ बाजार में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी को देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है.
सूत्रों ने बताया कि मोबिक्विक की योजना दिवाली से पहले आईपीओ लाने की है. गुरुग्राम स्थित कंपनी ने सेबी के पास जुलाई में आईपीओ के लिए डीआरएचपी (DRHP) जमा कराए थे. मोबिक्विक ने आईपीओ के लिए जमा कराए गए डॉक्युमेंट्स में बताया है कि डिजिटल पेमेंट्स, ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से उसके बिजनेस को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Mutual Fund- इस कंपनी ने लॉन्च किया निफ्टी हेल्थकेयर ETF, सिर्फ 500 रुपए से करें निवेश, 20 अक्टूबर को होगा बंद
कंपनी लाएगी 1900 करोड़ का आईपीओ
इस आईपीओ के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसमें 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी होंगे और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल मौजूदा इनवेस्टर्स की ओर से होगा. मोबिक्विक ने पिछले महीने अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी से 2 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था. इसके लिए मोबिक्विक की वैल्यू 70 करोड़ डॉलर लगी थी.
ये भी पढ़ें- पैसों की है जरूरत तो घर बैठे निकालें PF का पैसा, 1 घंटे में मिल जाएंगे 1 लाख रुपये, जानिए क्या है प्रोसेस?
पिछले वित्तीय वर्ष में मोबिक्विक की कुल आय 18 फीसदी घटकर लगभग 302 करोड़ रुपये रही थी. इसका लॉस 12 फीसदी बढ़कर 111 करोड़ रुपये का था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.