नई दिल्ली. आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेयर्स ऑक्शन (IPL Auction 2022) के पहले दिन दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी टीम से जोड़कर विरोधी खेमे में खलबली मचा दी. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने शनिवार को 8 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें क्विंटन डिकॉक, जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज मार्क वुड जैसे विदेशी मैचविनर शामिल हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में उतर रही (LSG) की टीम ने भारतीय स्टार्स में दीपक हुड्डा, आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, मनीष पांडे को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है. वह आईपीएल 2022 की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 11 खिलाड़ी हैं. इस टीम ने केएल राहुल, मार्कस स्टॉइनिस और रवि बिश्नोई ऑक्शन से पहले ही जोड़ लिया था. टीम में कुल 11 खिलाड़ी हो गए हैं. इन 11 खिलाड़ियों की टीम इतनी मजबूत है कि वह किसी भी आईपीएल टीम को नाकों चने चबवा दे.
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की टीम है. इस ग्रुप ने आईपीएल में दूसरी बार टीम बनाई है. इससे पहले ग्रुप के पास दो साल के लिए राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीम थी. शायद अपने पहले के अनुभव के आधार पर सुपर जायंट्स ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) में दमदार बिडिंग कर सबको हैरान कर लिया. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) को सबसे पहले अपनी टीम में शामिल किया. यह पहले ओवर में छक्का मारने जैसा शॉट था, जो इस टीम को शुरुआती बढ़त दिला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसी अंदाज में आगे भी बिडिंग की.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने डिकॉक के बाद बल्लेबाज मनीष पांडे पर बोली लगाई. ऑलराउंडर का स्लॉट आते ही टीम ने बड़ी बिडिंग की और दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर और क्रुणाल पंड्या को अपने साथ कर लिया. लखनऊ ने गेंदबाजों पर भी बड़ा निवेश किया. उसने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदा. फिर मार्क वुड को 7.50 करोड़ में टीम में शामिल किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: आईपीएल को मिलेगा नया सितारा या UNOSLD सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ को मिलेगा खरीदार
टीम ने अब तक सिर्फ एक क्रिकेटर ही ऐसा खरीदा है, जिसके पास इंटरनेशनल अनभुव नहीं हैं. यह गेंदबाज अंकित राजपूत हैं. हालांकि, उनके पास घरेलू अनुभव भरपूर है. टीम ने सबसे बड़ा दांव आवेश खान (10 करोड़) पर खेला. टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जेसन होल्डर (8.75 करोड़) रहे. लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या (8.25 करोड़) भी बड़ी बोली लगाई.
अब तक की टीम से ऐसे बन सकती है प्लेइंग XI: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत और कुलदीप बिश्नोई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Avesh khan, Indian premier league, IPL, IPL Auction, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Quinton de Kock