Sunday, February 13, 2022
HomeखेलIPL Auction 2022: जोस बटलर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स में किया आर अश्विन...

IPL Auction 2022: जोस बटलर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स में किया आर अश्विन का स्‍वागत, कहा- चिंता मत करो…


नई दिल्‍ली. आईपीएल (IPL) के इतिहास में जोस बटलर और आर अश्विन (R Ashwin) का विवाद किसी से छुपा नहीं है. 2019 में पंजाब किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए अश्विन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan royals) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर (jos buttler) को मांकडिंग आउट किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. मगर दोनों ही खिलाड़ी अब एक ही टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए राजस्‍थान ने ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन को 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

बटलर ने अश्विन का राजस्‍थान रॉयल्‍स में स्‍वागत किया. फ्रेंचाइजी ने बटलर के इस वीडियो को शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा. बटलर ने भारतीय गेंदबाज का स्‍वागत करते हुए कहा कि हैलो ऐश, चिंता मत करो, मैं क्रीज के अंदर हूं. रॉयल्‍स के लिए आपको पिंक में देखने का इंतजार नहीं कर सकता. आपके साथ आगे ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए उत्‍साहित हूं.

IPL Auction 2022: पहले दिन 74 खिलाड़ियों पर लगी 388 करोड़ की बोली, ईशान किशन सबसे महंगे, 10 खिलाड़ियों को 10-10 करोड़ से ज्यादा

IPL Auction 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर धोनी के धुरंधरों पर लगाया दांव, चाहर को मिले 14 करोड़

अश्विन के राजस्‍थान में जाने पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मजे लिए. उन्होंने कहा कि अश्विन राजस्थान टीम में गए. अब उन्हें बटलर के साथ मांकडिंग का प्लान करते हुए देख मुझे अच्छा लगेगा. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने नीलामी के पहले दिन अश्विन के अलावा कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट को 8 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा कैरेबियाई बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा. सलामी बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडिक्‍कल अब राजस्‍थान के लिए खेलते नजर आएंगे.

Tags: IPL, Jos Buttler, R ashwin, Rajasthan Royals





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular