Avesh khan became the most expensive uncapped player in history
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।आवेश इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। आवेश खान से पहले यह ऱिकॉर्ड के के गौतम के नाम था। जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था। आवेश की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी।
आवेश खान एक बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 16 मुकाबलों में खेलते हुए 24 विकेट हासिल किए थे। वहीं आवेश के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 25 मैच खेले हैं और 29 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के इस बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आवेश खान को टीम इंडिया के नेशनल टीम का टिकट भी मिला था। हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उनेक पिछले साल के प्रदर्शन ने उन्हें नीलामी में उंची रकम जरूर दिला दी।