Thursday, April 7, 2022
HomeखेलIPL Auction 2022: आर अश्विन समेत इन टॉप-5 स्पिनरों पर लग सकती...

IPL Auction 2022: आर अश्विन समेत इन टॉप-5 स्पिनरों पर लग सकती हैं बड़ी बोली


Image Source : GETTY
File Photo of Kuldeep Yadav & R Ashwin

IPL का बाजार सजने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है। लीग क्रिकेट के इस महाकुंभ का खिताब अपने नाम करने के लिए सभी टीमें भरपूर कोशिश करेगी। इसके लिए वो अपनी फ्रेंचाइजी टीमों में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करेंगी। चूंकि इस बार यह टूर्नामेंट फिर से भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा तो यहां स्पिनरों की अहमियत को टीमें नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं। हर टीम की नजरें टीम कुछ बेहतरीन स्पिनरों को अपनी टीम में शामिल करने पर होगी जो उनके लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं…

आइये जानते हैं किन 5 स्पिनरों पर लग सकती है बड़ी बोली:

1. आर अश्विन


आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार आर अश्विन पर सभी टीमों की नजरें होंगी। अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज के साथ-साथ एक शानदार लीडर भी हैं। 167 आईपीएल मैचों में अश्विन अब तक 145 विकेट चटका चुके हैं। इस नीलामी में अनुभवी स्पिनर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन के ऊपर कितनी बड़ी बोली लगती है।

2. युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। चहल ने अब तक 114 आईपीएल मैचों में 139 विकेट हासिल किया है। चहल बल्लेबाजों को अपने फिरकी की जाल में फंसाने के लिए मशहूर हैं। अपनी गूगली के लिए मशहूर चहल भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं। इस नीलामी में चहल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

3. कुलदीप यादव

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर टीमें बड़ा दांव लगाना चाहेंगी। भारतीय टीम के नियमित स्पिनर रह चुके कुलदीप पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया है। केकेआर की टीम का अहम हिस्सा रहे कुलदीप ने अब तक कुल 45 IPL मैचों में कुल 40 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत में होने वाले इस बार के आईपीएल में कुलदीप काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। नीलामी में कुलदीप ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है।

4. आदिल रशीद

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशिद मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज में से एक हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से रशीद ने प्रदर्शन किया है उससे सभी फ्रेंचाइजी उनके उपर बड़ी बोली लगाने को तैयार होंगे। इस नीलामी में आदिल रशीद ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

5.  राहुल चाहर

मुंबई की तरफ से खेल चुके भारतीय टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर को सभी टीमें खरीदने की कोशिश करेगी। चाहर अब तक आईपीएल में 42 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें उनके नाम 7.44 की इकॉनमी से 43 विकेट है। चाहर अपनी बेहतरीन गूगली से बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डालते हैं। नीलामी में राहुल चाहर ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular