नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच शनिवार को मुकाबले के साथ ही IPL 2022 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में हर टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुईं हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी शामिल है. IPL 2021 में हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम आठवें स्थान पर रही थी. SRH ने 14 में से सिर्फ 3 मैच जीते थे.
स्टार भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की मौजूदगी के बावजूद टीम के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहा था. ऐसे में इस बार टीम की गेंदबाजी को धारदार बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को अपना पेस बॉलिंग कोच बनाया है. ‘स्टेन गन’ के नाम से मशहूर इस गेंदबाज की मदद से इस बार हैदराबाद अपनी गेंदबाजी को धार देने में लगी है.
डेल स्टेन भी हैदराबाद के गेंदबाजों की गेंदबाजी तराशने में जुटे हुए हैं. उन्होंने स्पेशल सेशन में टीम के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन के अलावा बाकी गेंदबाजों की यॉर्कर को और असरदार बनाने के टिप्स दिए. स्टेन की पहचान एक ऐसे तेज गेंदबाज के रूप में रही, जो डेथ ओवर में अचूक यॉर्कर फेंकने की काबिलियत रखता था. अपने इसी हुनर को वो हैदराबाद के गेंदबाजों के साथ शेयर कर रहे हैं.
Extra protection for the toes on your boots this season, batters? #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/DZNPPRFPTe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 25, 2022
स्टेन ने गेंदबाजों को यॉर्कर फेंकने के टिप्स दिए
इसका एक वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसमें टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और बाकी गेंदबाज यॉर्कर फेंकते नजर आ रहे हैं. इसके लिए विकेट से कुछ दूरी पर जूता रखा गया और गेंदबाजों से उसी पर गेंद फेंकने के लिए कहा गया. एक-एक कर सभी गेंदबाजों ने स्टेन की निगरानी में उस जूते को टारगेट कर गेंद फेंकी. पिछले साल चोट के कारण टी नटराजन सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे. ऐसे में उनकी वापसी से हैदराबाद की गेंदबाजी पहले के मुकाबले मजबूत होगी.
Women’s IPL की होगी शुरुआत! बीसीसीआई ने 2023 से 6 टीमों के टूर्नामेंट का दिया प्रस्ताव
टीम के पास उमरान मलिक के रूप में ऐसा तेज गेंदबाज है, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है. वो टीम के प्रैक्टिस सेशन में ऐसा कर भी रहे हैं. वहीं, सीन एबॉट और मार्को यानसेन भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल 2022 के अभियान का आगाज 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhuvneshwar kumar, Cricket news, Dale steyn, IPL, IPL 2022, SRH, T Natarajan