Friday, April 1, 2022
HomeखेलIPL 2022 RCB vs KKR : KKR की पहले बल्लेबाजी, ये है...

IPL 2022 RCB vs KKR : KKR की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI


Image Source : TWITTER/@IPL
Faf Duplesis

आईपीएल 2022 में आज केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने सामने हैं। केकेआर अपना पहला मैच जीतने के बाद अब दूसरे मैच में उतर रही है, वहीं आरसीबी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर की कोशिश होगी कि आज  का मैच जीतकर आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंचा जाए, वहीं आरसीबी की टीम चाहेगी कि मैच जीतकर अपना खाता खोला जाए। आज के मैच में दोनों कप्तान अपनी अपनी टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर हालांकि पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फाफ डुप्लेसी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

इस बीच आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट केकेआर की टीम रखेगी, उसका पीछा आरसीबी की टीम करेगी। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर कहा है कि हम गेंदबाजी करने वाले हैं। पिच समान दिखती है, लेकिन यह थोड़ा कठिन लगता है। आरसीबी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी पहले मैच में खेलने वाली टीम ही इस मैच में भी उतर रही है। वहीं केकेआर ने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को टीम में मौका दिया है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular