Tuesday, February 8, 2022
HomeखेलIPL 2022: RCB ने बनाया बड़ा प्लान, वेस्टइंडीज के दिग्गज पर 12...

IPL 2022: RCB ने बनाया बड़ा प्लान, वेस्टइंडीज के दिग्गज पर 12 करोड़ का दांव, CSK का अहम खिलाड़ी भी निशाने पर


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक जेसन होल्डर (Jason Holder) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) उन पर बड़ी बोली लगा सकती है. आरसीबी की नीलामी रणनीति की जानकारी रखने वाले सूत्रों की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी होल्डर के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर 12 करोड़ रुपए तक की बोली लगा सकती है. आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है.

फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं है. हार्दिक पंड्या और मार्कस स्टोइनिस दूसरी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मिशेल मार्श के बारे में आपको नहीं पता कि चोटों से जूझने के कारण वह पूरा आईपीएल खेल पाएगा या नहीं. अगर रिकॉर्ड को देखें तो होल्डर का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी उसके लिए बड़ी बोली लगा सकता है और अन्य टीमें भी ऐसा कर सकती हैं.’

रायुडू और पराग भी निशाने पर

आरसीबी की टीम नीलामी में 57 करोड़ रुपए के साथ उतरेगी और माना जा रहा है कि टीम की रुचि तीन खिलाड़ियों में हैं, जिसमें होल्डर के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और राजस्थान के पूर्व युवा खिलाड़ी रेयान पराग (Riyan Parag) शामिल हैं. सूत्र ने कहा, ‘होल्डर के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए रखे हैं और 8 करोड़ रुपए रायुडू के लिए और 7 करोड़ पराग के लिए. अगर वे इन खिलाड़ियों पर लगभग 27 करोड़ रुपए खर्च कर देते हैं, जो उनके पास 28 करोड़ रुपए बचेंगे.’

ऑलराउंडर पर सभी टीमों की निगाह

उन्होंने कहा, ‘कोहली, मैक्सवेल, सिराज, होल्डर, रायुडू और पराग के रूप में टीम के कोर खिलाड़ी तय हो जाएंगे. उम्मीद कीजिए कि वे पसंदीदा 3 खिलाड़ियों में से दो को जोड़ पाएं.’ नीलामी में क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन होल्डर आईपीएल में बड़ी बोली के दावेदार के रूप में उतरे हैं, क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की संख्या कम है. सूत्र ने कहा, ‘क्रिस मॉरिस अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन क्या वह 16 करोड़ रुपए से अधिक की बोली के हकदार थे? संभवत: नहीं, लेकिन ऑलराउंडर की कमी के कारण कुछ फ्रेंचाइजी उतावली हो गईं.’

युवराज को मिले थे 15 करोड़

उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही युवराज सिंह के साथ था, जब उसे 2015 में दिल्ली ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था जबकि वह अपने शीर्ष दौर से गुजर चुके थे. यह ब्रांड और बाजार का खेल है.’ सीएसके की सफलता में रायुडू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और एमएस धोनी (MS Dhoni) जांचे-परखे खिलाड़ियों पर दांव खेलते हैं और ऐसे में गत चैंपियन टीम रायुडू को दोबारा अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: U19 के खिलाड़ी फेल ना हों, BCCI प्लानिंग बनाने में जुटा, वजह- वर्ल्ड चैंपियन कप्तान छोड़ चुका है देश

कोहली फिर बन सकते हैं कप्तान

नीलामी में रायुडू विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतर रहे हैं और ऐसे में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और अनुभव उन्हें अहम दावेदार बनाते हैं. आईपीएल 2020 में अच्छे प्रदर्शन के बाद पराग के लिए 2021 सत्र अच्छा नहीं रहा. वह बड़े हिटर हैं, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जिससे नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बार आरसीबी कप्तानी के संभावित दावेदारों को जोड़ने की कोशिश करेगा. टीम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी को जोड़ने की कोशिश करेगी या कोहली से एक और सीजन के लिए कप्तानी करने का आग्रह करेगी, यह देखना होगा.

Tags: Ambati rayudu, BCCI, IPL, Jason Holder, Rcb, Riyan parag, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



Source link

Previous articleएक लाख रुपये सैलरी पानी है तो यहां करें आवेदन
Next articleIPL 2022 Mega Auction: आईपीएल की नीलामी में इन 5 धुरंधर ओपनर्स पर लग सकती है बड़ी बोली
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular