नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने अभियान का विजयी आगाज किया. दिल्ली ने मुंबई पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पंत की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आईपीएल 2022 के पहले डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. आरसीबी ने पंजाब को 206 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मयंक अग्रवाल की टीम ने 1 ओवर पहले हासिल कर लिया था.
इस बड़ी जीत के बाद पंजाब कोलकाता नाइट राइडर्स से आगे निकल गई और दूसरे नंबर पर पहुंच गई. केकेआर ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. दिल्ली, पंजाब और केकेआर तीनों ने अपने अपने पहले मैच जीते, मगर रन रेट अधिक होने के बाद दिल्ली (0.914) टॉप पर पहुंच गई.
चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स
वहीं सीएसके, आरसीबी और मुंबई तीनों ने अपने पहले मैच गंवाए, मगर रन रेट के आधार पर सीएसके अभी पॉइंट टेबल में चौथे, आरसीबी 5वें और मुंबई छठे स्थान पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने अभी तक अपने अभियान का आगाज नहीं किया है. पहले मैच में 88 रन बनाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ऑरेंज कैप में सबसे आगे है.
IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहम्मद सिराज बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, Video हुआ वायरल
PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर
प्लेसी ने ईशान किशन (81) और एमएस धोनी (50) को पीछे छोड़ा. जबकि पर्पल कैप की रेस में कुलदीप यादव सबसे आगे हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो और बासिल थम्पी के बराबर 3 विकेट लिए हैं. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का अभी तक का रोमांचक मुकाबला खेला गया. आईपीएल 2022 में पहली बार कोई टीम 200 रन से ज्यादा का स्कोर करके भी हार गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, IPL Point Table, Royal Challengers Bangalore