नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का जलवा जारी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से हराया. इसके साथ ही गुजरात की टीम आईपीएल अंकतालिका में टॉप पर आ गई. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हार का मचा चखाया. मार्को यानसेन और टी नटराजन के तीन-तीन विकेट के दम पर हैदराबाद ने आरसीबी की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की. यह मौजूदा सत्र का सबसे कम जबकि आईपीएल इतिहास का छठा सबसे छोटा स्कोर है. आरसीबी का भी यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को महज आठ ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली कप्तान केन विलियमसन की टीम की यह लगातार पांचवी जीत है. टीम सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, IPL Point Table, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad, Virat Kohli