नई दिल्ली. क्विंटन डिकॉक की मुश्किल पिच पर खेली गयी 80 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. डिकॉक ने 52 गेंदों का सामना किया तथा नौ चौके और दो छक्के लगाये. इससे पहले दिल्ली बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद तीन विकेट पर 149 रन ही बना पाया. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं.कप्तान ऋषभ पंत (36 गेंदों पर नाबाद 39 रन, तीन चौके, दो छक्के) और सरफराज खान (28 गेंदों पर नाबाद 36, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन वे अपनी ख्याति के अनुरूप खुलकर नहीं खेल पाये.
दिल्ली की यह तीन मैचों दूसरी हार है. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम आईपीएल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. टॉप पर कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा बरकरार है. दिल्ली की टीम सातवें स्थान पर है.
क्विंटन डिकॉक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचे
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने दिल्ली के खिलाफ 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके साथ ही डिकॉक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब उनके चार मैचों में 149 रन हो गए हैं.
पहले स्थान पर जॉस बटलर का कब्जा बरकरार है. उन्होंने तीन मैचों में एक शतक की बदौलत 205 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन हैं जिन्होंने तीन मैचों में 149 रन बनाए हैं.
उमेश यादव का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार
तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक 4 मैचों में नौ विकेट चटका चुके हैं. उमेश बढ़ती उम्र के साथ और खतरनाक होते जा रहे हैं. दूसरे नंबर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं और तीसरे नंबर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के आवेश खान है. दोनों के नाम तीन-तीन मैचों में 7 विकेट दर्ज है.
पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर चौथे और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 5वें स्थान पर हैं. दोनों ने तीन मैचों में छह-छह विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |