आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। लंबे अर्से बाद एक बार फिर विराट कोहली आरसीबी की ओर से बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2021 के बाद ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी और अब फाफ डुप्लेसी को नया कप्तान बनाया गया है। फाफ डुप्लेसी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। वहीं दूसरी ओर बात पंजाब किंग्स की करें तो इस बार टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है। वे भी पहली बार अपनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। यानी दोनों टीमों के कप्तान नए नवेले हैं। साथ ही ये भी बात दिलचस्प है कि इन दोनों टीमों ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार दोनों टीमें नए कप्तान और नई टीम के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं।
पंजाब किंग्स और आरसीबी के लिए अभी नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी
इस बीच आज के मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, जोश होजलवुड और जेसन बेहरनडॉफ अभी अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद ही ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ेंगे। वहीं बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो इस बार टीम ने जॉनी बेयरस्टो को अपने साथ जोड़ा है। वे भी इस मैच के लिए अभी नहीं आ पाए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के लिए अभी कगिसो रबाडा भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम और बांग्लादेश के बीच वन डे सीरीज के कारण वे भी अभी भारत नहीं आ पाए हैं। इसलिए दोनों टीमों के कुछ स्टार खिलाड़ी अभी अपनी टीमों से नहीं जुड़े हैं, इसलिए टीम में कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
ये हो सकती है कि पंजाब किंग्स और आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज