Thursday, March 31, 2022
HomeखेलIPL 2022 PBKS vs KKR : कोलकाता और पंजाब के लिए ये...

IPL 2022 PBKS vs KKR : कोलकाता और पंजाब के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी, जानिए क्यों


Image Source : PTI
Mayank Agarwal

आईपीएल 15 का रोमांच जारी है। सभी टीमें मैच खेल रही हैं। सभी टीमें अपना कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं, इसके बाद भी कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनका प्वाइंट्स टेबल में अभी तक खाता नहीं खुल पाया है। अब पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच शुक्रवार को होना है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है, भले ही उसे अभी तक इससे बहुत अच्छे नतीजे न मिले हों। पिछले मैच में केकेआर को आरसीबी से तीन विकेट की हार मिली थी, हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी। पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिए थे। 

पंजाब किंग्स के लिए खेल सकते हैं ​कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के तीन दिवसीय क्वारंटीन पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है, जिससे पंजाब किंग्स के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गए हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। दो महीने लंबे समय तक चलने वाले आईपीएल के लिए यह शुरुआत ही हो, लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है। कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और आक्रामक वेंकटेश अय्यर आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे, जिससे अब ये दोनों टीम को मजबूत शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ भले ही विफल रहे हों, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें नीतिश राणा के सहयोग की जरूरत होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा के लिए निरंतर प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होगा। इन दोनों के अलावा मीडिल आर्ड की जिम्मेदारी सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन और आंद्रे रसल के कंधों पर होगी। 

उमेश यादव ने किया है दोनों ही मैचों में प्रभावित
केकेआर के लाइन अप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ ये सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करें गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव दोनों मैचों में नई गेंद से शानदार रहे। न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को भी अहम भूमिका निभानी होगी। कोलकाता की टीम के लिए हालांकि चिंता का विषय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म का होगा जिन्हें जल्द ही वापसी करनी होगी। पंजाब के लिए काफी कुछ उसके टॉप तीन खिलाड़ियों कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर निर्भर होगा। राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी। मुख्य कोच अनिल कुंबले हालांकि मध्यक्रम से और योगदान देने की उम्मीद करेंगे जिसमें ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिए रन जुटाकर अपनी अहमियत साबित की। यह देखना होगा कि अंडर-19 विश्व कप स्टार राज बावा को एक और मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि वह अपने आईपीएल डेब्यू में विफल रहे थे। पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और ओडियन सिंह को केकेआर के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा। राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की स्पिन जोड़ी के आठ ओवर भी मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम : अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन। 

पंजाब किंग्स की पूरी टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।

(Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • IPL 15
  • ipl 2022
  • ipl 2022 latest news
  • IPL 2022 Updates News
  • Ipl Hindi News
  • IPL Updates
  • kkr vs pbks
  • KKR Vs Punjab Kings
  • Mayank Agarwal Vs Shreyas Iyer
  • pbks vs kkr
  • Punjab Kings Vs KKR
  • Punjab Kings vs KKR News
  • Shreyas Iyer Vs Mayank Agarwal
  • आईपीएल 15
  • आईपीएल 2022
  • आईपीएल 2022 अपडेट न्यूज
  • आईपीएल 2022 लेटेस्ट न्यूज
  • आईपीएल अपडेट
  • केकेआर बनाम पंजाब किंग्स
  • केकेआर बनाम पीबीकेएस
  • पंजाब किंग्स बनाम केकेआर
  • पीबीकेएस बनाम केकेआर
  • मयंक अग्रवाल बनाम श्रेयस अय्यर
  • श्रेयस अय्यर बनाम मयंक अग्रवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular