मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 16वां मुकबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में नई टीम गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. इस टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही. हार्दिक पंड्या की टीम लगातार टॉप-4 में बनी हुई है. वहीं पंजाब किंग्स ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन में से दो मैच जीते हैं. आइए हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले मुंबई के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों के लिए अहम है. दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. पंजाब की कोशिश गुजरात को हराकर अंतिम चार में एंट्री करने की होगी. वहीं गुजरात की टीम जीत की है्ट्रिक लगाने उतरेगी. पिछले मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी.
PBKS VS GT वेदर रिपोर्ट
8 अप्रैल को मुंबई का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जो दिन में 37 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी जो 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना नहीं है. दिन के समय नमी 70 से 75 फीसदी रहेगी जो रात के समय गिरकर 53 प्रतिशत रह जाएगी.
यह भी पढें
IPL-2022 में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी हार, बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत
IPL 2022: बदोनी बने धोनी, 22 साल के युवा बल्लेबाज ने छक्के से दिलाई जीत, हर मैच में किया कमाल
PBKS VS GT पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच समान है. पिछले 13 मैचों का लेखा-जोखा देखा जाए तो पहली इनिंग्स का औसत स्कोर 172 रन रहा है. इस मैदान पर ज्यादातर टीमें लक्ष्य का पीछा करने में भरोसा रखती हैं. इसलिए उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Punjab Kings